ब्यूरो , सीतापुर । जनपद सीतापुर की खण्ड विकास पहला क्षेत्र के अंतर्गत बेहमा / धीरपुर गांव के पास स्वास्थ्य उपकेंद्र बना हुआ है। जो करीब एक वर्ष से अधिक दिनों से बन्द पड़ा हुआ है। सरकार द्वारा क्षेत्र में उपकेंद्र तो बनवा दिया गया। लेकिन उपकेन्द्र की बाउंड्री वाल बनाना छोड़ दिया गया है। जिसके कारण उपकेन्द्र भवन के चारों तरफ काफी गंदगी की भरमार है, और छुट्टा घूम रहे आवारा पशु उसी भवन के अंदर जाकर बैठते है। और उसी के अंदर गंदगी फैलाते हैं।
और परिसर में इतनी गन्दगी फैली हुई है, जिससे एएनएम को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, इस गम्भीर मामले की तरफ किसी भी संबंधित अधिकारी व कर्मचारी नहीं ध्यान दे रहे हैं। और वहीं पर सरकारी हैंडपंप भी लगा है जिसको देखकर यही लगता है कि काफी समय से खराब पड़ा है। जिससे उपकेन्द्र पर आने वाले लोगों को पानी पीने की समस्या भी होती है।
और वहीं पर तैनात महिला कर्मचारी कुसुमलता से बात की गई तो उहोने बताया कि मेरे द्वारा स्वास्थ्य उपकेंद्र भवन व हैंडपंप (नल) के छतिग्रस्त होने की सूचना उच्चाधिकारियों को मौखिक व लिखित एवं परिसर की फोटो खींच कर कई बार दी जा चुकी है। तो अधिकारियों द्वारा बताया गया है कि शीघ्र ही भवन की मरम्मत कर बाउन्ड्री का निर्माण कार्य कराया जायेगा। और खराब पड़े हैंडपंप (नल) को सही कराकर पानी की समस्या से लोगों को निजात दिलाई जाएगी।