प्रदेश अध्यक्ष के आगमन को लेकर हुई भारतीय किसान यूनियन की बैठक

23 सितंबर को बिंदकी कस्बे के फरीदपुर मोड में होगी विशाल पंचायत

बिंदकी/फतेहपुर। भारतीय किसान यूनियन की एक बैठक हुई जिसमें आगामी 23 सितंबर को होने वाले विशाल पंचायत में आने वाले प्रदेश अध्यक्ष को लेकर तैयारियों पर चर्चा हुई बैठक में मौजूद लोगों को अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी गई कि विशाल पंचायत में अधिक से अधिक लोग कार्यक्रम में पहुंचे ताकि किसानों की समस्याओं को लेकर संघर्ष किया जा सके बुधवार को नगर के लंका रोड में भारतीय किसान यूनियन के कार्यालय में यूनियन की एक बैठक हुई। 

जिसमें आगामी 23 सितंबर को नगर के निकट फरीदपुर मोड में होने वाली यूनियन की पंचायत तथा पंचायत में मुख्य अतिथि के रुप में आने वाले यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष पंडित राजपाल शर्मा के कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई मौजूद लोगों को अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी गई ताकि अधिक से अधिक संख्या में विशाल पंचायत में किसान यूनियन के लोग तथा किसान तथा क्षेत्र की जनता पहुंच सके बैठक में तय किया गया कि होने वाली विशाल पंचायत में अधूरा पड़ा बाईपास जर्जर गड्ढा युक्त सड़कें बिजली पानी की समस्या प्रमुखता से रहेंगी। 

इस मौके पर यूनियन के जिलाध्यक्ष अशोक उत्तम ने कहा कि यदि किसानों की समस्या जल्द हल नहीं की गई और किसानों के मुकदमे वापस नहीं लिए गए तो विशाल पंचायत में यह मामला उठाया जाएगा वही इस मौके पर भारतीय किसान यूनियन के जिला महासचिव नवल सिंह पटेल ने कहा कि अधिकारी केवल आश्वासन देते हैं कोई काम नहीं किया जा रहा है जिसको लेकर लोगों में नाराजगी का माहौल है इस मौके पर यूनियन के प्रयागराज मंडल के उपाध्यक्ष रामसहाय पटेल ने कहा कि अब किसान चुप बैठने वाला नहीं है सड़कों पर उतर कर ईट से ईट बजाने का काम करेगा। 

उन्होंने कहा कि 23 सितंबर को होने वाली महापंचायत में अधिक से अधिक लोग शामिल हो ताकि किसानों की और आम जनता की समस्या को लेकर संघर्ष किया जा सके इस मौके पर किसान यूनियन के कोषाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह के अलावा नागेंद्र यादव कप्तान यादव ज्ञानेंद्र कुमार मोहम्मद राशिद यदुनंदन आर्य मनोज एकलाख अहमद चंद्र गोविंद दुबे शुभम रमाशंकर सूर्यवंशी कमर आलम राधेलाल बैरागी प्रेम बाबा सहित तमाम लोग मौजूद रहे।