प्रियंका चोपड़ा के देसी गर्ल गाने पर मृणाल ठाकुर ने जमकर लगाए ठुमके

हिंदी सिनेमा में अपनी दमदार एक्टिंग से मृणाल ठाकुर ने एक खास जगह बना ली है। मृणाल ने छोटे पर्दे से अपनी एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी मगर आज वो बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा बन चुकी हैं। इतना ही नहीं हाल ही में एक्ट्रेस ने साउथ फिल्मों में भी अपनी शुरुआत कर ली है। एक्ट्रेस को अभी तक हर फिल्म में अपने अभिनय के लिए तारीफ ही मिली है। मृणाल सोशल मीडिया पर भी अपने फैंस के साथ अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं। 

एक्ट्रेस की हर वीडियो और फोटो को उनके चाहने वाले काफी पसंद करते हैं। एक बार फिर इंटरनेट पर मृणाल ठाकुर का डांस वीडियो काफी देखा जा रहा है जिसमें वह देसी गर्ल बनकर जबरदस्त डांस करती नजर आ रही हैं। सोशल मीडिया पर मृणाल का एक डांस वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा के फेमस सॉन्ग देसी गर्ल पर डांस करती दिखाई दे रही हैं। वीडियो में एक्ट्रेस के साथ उनकी दोस्त भी देसी गर्ल गाने पर ठूमके लगा रही हैं। 

इस दौरान मृणाल ने पिंक कलर का शरारा सूट पहन रखा है जिसमें वह बेहद दिलकश नजर आ रही हैं। मृणाल के डांस मूव्स को देखकर हर कोई उनपर फिदा हो गया है। मृणाल अपनी दोस्त के साथ फुल डांस मूड में नजर आ रही है। दोनों दोस्त देसी गर्ल गाने पर ताल से ताल मिलाकर नाच रही हैं। मृणाल को अभी तक किसी फिल्म में इस तरह डांस मूव्स करते नहीं देखा गया है। हालांकि इस डांस वीडियो के सामने आने के बाद एक बात तो साफ हो गई है कि मृणाल केवल अभिनय ही नहीं बल्कि डांस का भी हुनर रखती हैं।

 वर्क फ्रंट की बात करें तो मृणाल ठाकुर की पहली साउथ फिल्म सीता-रामम हाल ही में रिलीज हुई है। मृणाल की पहली पैन इंडिया फिल्म को लोगों की तरफ से मिली जुली प्रतिक्रिया मिल रही हैं। यह एक ड्रामा पीरियड फिल्म है जिसमें साउथ सुपरस्टार दुलकर सलमान और मशहूर एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना भी अहम रोल में हैं।