पोषण के लिए गर्भवती को तीन किश्तों में मिलेगा पांच हजार रुपए का प्रोत्साहन

गोंडा। प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत पहली बार गर्भ धारण करने वाली महिलाओं को पांच हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि तीन किश्तों में उनके बैंक खाते में दी जाती है, जिससे उन्हें गर्भावस्था व प्रसव उपरांत सही खानपान और पर्याप्त पोषण मिलता रहे, ताकि जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ रहें |मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० रश्मि वर्मा का कहना है सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना का लाभ समुदाय की आखिरी पंक्ति तक पहुंचे और पहली बार गर्भ धारण करने वाली सभी महिलाओं को योजना से लाभान्वित कराया जा सके, इसके लिए विभाग निरंतर प्रयासरत है | 

उन्होंने कहा कि शासन द्वारा मिले दिशा-निर्देशों के क्रम में 01 से 07 सितम्बर तक जिले में प्रधानमंत्री मातृ वंदना सप्ताह का मनाया गया | इस दौरान स्वास्थ इकाईयों पर विशेष शिविर लगाये गए | इसमें बैकलॉग निस्तारण, लंबित चल रहीं द्वितीय व तृतीय किश्तों के निस्तारण के साथ ही अधिक से अधिक नए लाभार्थियों के पंजीकरण कार्य किए गए | एसीएमओ आरसीएच डॉ0 एपी सिंह ने बताया कि सप्ताह के दौरान 412 नए लाभार्थियों का पंजीकरण किया गया, जिससे मासिक लक्ष्य 1827 के सापेक्ष 412 फ़ीसदी की उपलब्धि 7 दिन में ही हांसिल कर ली गयी | इसमें जनपद स्तर के सभी सम्बन्धित अधिकारियों, समस्त अधीक्षकों, बीपीएम, बीसीपीएम, कंप्यूटर ऑपरेटर व क्षेत्र की आशा और एएनएम कार्यकर्ताओं ने प्रशंसनीय कार्य किया है।