मैकूदास व गांधी दास बाबा की समाधि की बाउंड्री वाल का समाजसेवियों द्वारा कराया जा रहा जीर्णोद्धार

महमूदाबाद , सीतापुर । जनपद सीतापुर की तहसील महमूदाबाद खंड विकास पहला की ग्राम पंचायत सिरौली व सिधौली महमूदाबाद मुख्य मार्ग पर स्थित सिरौली चैराहे पर बाबा कुटी स्थान पर दो समाधि बनी हुई है। जिसमें पहली समाधि मैकू दास बाबा की व दूसरी समाधि गांधी दास बाबा की है। जहां पर सिरौली चौराहे पर स्थित दुकानदारों व समाजसेवियों सहित समस्त क्षेत्रवासियों के सहयोग से दोनों समाधि के चारो तरफ बाउंड्रीवाल का जीर्णोद्धार किया जा रहा है। जिसमें सभी लोग अपना अपना सहयोग प्रदान कर रहे है। और इस दौरान वहां पर बाबा राम लखन दास , जगदीश यादव , राम सेवक यादव , दुर्गेश विश्वकर्मा , सुनील भारती , वर्मा लोहा भंडार , मनोज कुमार , संदीप नाग , प्यारे लाल , सोने लाल , सुरेश यादव , संतोष , भगौती प्रसाद आदि सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे।