नोएडाः फर्जी टेलीफोन एक्सचेंज का भंडाफोड़, पुलिस ने दो आरोपी को किया गिरफ्तार

नोएडा : जिले के सेक्टर 63 में पुलिस ने एक फर्जी टेलीफोन एक्सचेंज का भंडाफोड़ करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है। यहां पर विदेशों से काल लैंड कराई जाती थी जो विभिन्न लोकेशन पर भेजी जाती थी। पुलिस उपायुक्त (जोन द्वितीय) राजेश एस ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि सेक्टर 63 थानाक्षेत्र में कुछ दिन पहले एक फर्जी टेलीफोन एक्सचेंज खोला गया है जहां पर विदेशी काल को लोकल कॉल के रूप में परिवर्तित कर लोगों से बातचीत करवाई जाती है। 

उन्होंने बताया कि इस सूचना के आधार पर पुलिस ने सेक्टर 63 के सी- ब्लॉक में छापा मारा और मौके से स्वीटी डोगरा तथा पंकज को गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि दोनों के पास से पुलिस ने 50 लाख रुपए, बैटरी, सीपीयू की बोर्ड, माउस, पावर केबल, हार्ड डिस्क, सिग्नल, एंटीना ,नेटवर्किंग केबल, 24 सिम कार्ड, एटीएम कार्ड, आधार कार्ड आदि बरामद किया है। 

उन्होंने बताया कि शुरुआती जांच में पुलिस को पता चला है कि ये लोग खाड़ी देशों से आने वाली कॉल को गेटवे के माध्यम से सर्वर में कनेक्ट कर इंटरनेट से नियंत्रित करते थे तथा उसके बाद अंतरराष्ट्रीय कॉलिंग को इंडिया में गेटवे के माध्यम से लैंड करवाते थे। पुलिस के अनुसार इससे सरकार को 30 करोड़ रुपए का राजस्व का घाटा हुआ है।