नई दिल्ली : 5G के लिए बोलियों का दौर समाप्त होने के बाद अब सभी की निगाह इस बात पर टिकी हुई है कि कौन सबसे पहले यह सुविधा अपने ग्राहकों को देगा। भारत में एयरटेल और जियो के बीच सीधी टक्कर होने की उम्मीद की जा रही है। एयरटेल के ग्राहकों को 5जी की सुविधा मिलने में अभी भले ही समय हो लेकिन स्टॉक मार्केट के निवेशकों के अच्छी खबर आई है। SingTel‘s ने अपनी 1.7 प्रतिशत हिस्सेदारी को भारती टेलीकॉम को बेच दिया है। इस खरीदारी के बात मित्त परिवार के पास कुल हिस्सेदारी बढ़कर 25.5 प्रतिशत हो गई है। ब्रोकरेज फर्म जेफरिज के अनुसार यह एक अच्छा संकेत है।
ब्रोकरेज फर्म जेफरिज ने एयरटेल का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 885 रुपये किया है। साथ ब्रोकेरेज की तरफ से इस स्टॉक को ‘बाय’ टैग भी दिया गया है। जेफरिज लिखते हैं,‘टैरिफ बढ़ाने के बाद एक मजूबत प्रदर्शन की उम्मीद है, जिसकी वजह से बाय रेटिंग दी गई है। इस लेवल से स्टॉक के नीचे आने की उम्मीद कम ही है।’
पिछले एक महीने के दौरान कंपनी के शेयर का भाव 703 रुपये के लेवल से बढ़कर 737 रुपये के लेवल पर पहुंच गया है। यानी 4.91 प्रतिशत की उछाल इस दौरान देखने को मिली है। वहीं, बीते 6 महीने की बात करें तो कंपनी के शेयरों में 9.30 प्रतिशत की उछाल देखने को मिली है। इस साल का अबतक का प्रदर्शन भी शानदार रहा है। साल 2022 में एयरटेल के शेयरों में 6.78 प्रतिशत की उछाल आई है।