सहारनपुर। आल इंडिया कांग्रेस कमेटी के सदस्य जावेद साबरी के नेतृत्व मे हजारों कार्यकर्ताओं ने दिल्ली मे आयोजित कांग्रेस की महंगाई के खिलाफ हल्ला बोल रैली मे भागीदारी के लिए कूच किया उन्होंने कहा कि महंगाई के खिलाफ कांग्रेस की हल्ला बोल रैली भाजपा सरकार के ताबूत मे आखिरी कील साबित होगी।
कांग्रेस द्वारा राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी व सांसद राहुल गांधी के नेतृत्व मे दिल्ली के रामलीला मैदान मे आयोजित महंगाई के खिलाफ हल्ला बोल रैली मे भागीदारी के लिए कार्यकर्ता चकरोता रोड़ स्थित आल इंडिया कांग्रेस कमेटी के सदस्य व वरिष्ठ पत्रकार जावेद साबरी के आवास पर एकत्र हुए तथा जावेद साबरी के नेतृत्व मे भाजपा सरकारों की गलत व जनविरोधी नीतियों के खिलाफ गगनभेदी नारेबाजी करते हुए चकरोता रोड, जो गियान पुल, श्रीराम चौक, भगत सिंह मार्ग होते हुए घंटाघर चौक पहुँच कर शहीद ए आजम सरदार भगत सिह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया तथा गाडियों के काफिले के साथ दिल्ली कूच किया
दिल्ली रवाना होने से पूर्व कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जावेद साबरी ने कहा कि केन्द्र की नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार की गलत नीतियों की वजह से महंगाई चरम सीमा पर है उन्होंने कहा कि संप्रग के शासन काल मे रसोई गैस सिलेंडर तीन सौ नब्बे रूपये का था जो आज एक हजार पचपन रुपये का हो गया है इसी तरह पेट्रोल व डीजल के मूल्य तीन गुणा हो गये है जिसकी सीधा असर गरीब व मध्यमवर्गीय परिवारों पर पड रहा है उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकारे पूंजीपतियों के हितों तक सीमित होकर रह गई है उन्होंने कहा कि कांग्रेस की दिल्ली रैली भाजपा सरकार के ताबूत मे आखिरी कील साबित होगी।
इस दौरान कांग्रेस पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव सचिन वर्मा, जिला उपाध्यक्ष आरिफ़ खान, युवा जिलाध्यक्ष नितिन शर्मा, सतपाल वर्मन, गुलफाम मलिक, शाहनवाज मलिक, शराफत अली, जिला सचिव इसरार मलिक, जिला सचिव हाजी नफीस मामू, डाक्टर रिजवान सोनू , लियाक़त, परवेज़, मलिक गोरी, गुलज़ार, उस्मान, कलीम अहमद, गुलफाम मलिक, फिरोज मलिक, मौ परवेज़ मलिक, विक्की समेत हजारों कार्यकर्ता शामिल रहे।