फैन की इस हरकत के बाद चढ़ा ऋतिक रोशन का पारा, गुस्से में एक्टर ने कहा- क्या कर रहा है

बॉलीवुड के ग्रीक गॉड कहे जाने वाले अभिनेता ऋतिक रोशन ने अपनी एक्टिंग के साथ अपने डांस और एक्शन से दर्शकों के दिलों में अपनी खास जगह बनाई है। सोशल मीडिया पर ऋतिक रोशन का एक स्पॉटेड वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वह अपने फैन पर गुस्सा करते दिखाई दे रहे है। इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे है। वीडियो में एक्टर के साथ उनके दोनों बेटे हरेन और हृदान भी दिखाई दे रहे हैं। 

दरअसल, ऋतिक रोशन अपने दोनों बेटों हरेन और हृदान के साथ आलिया भट्ट और रणबीर कपूर स्टारर ब्रह्मास्त्र देखने पहुंचे थे। मूवी थियेटर से निकलते वक्त ऋतिक रोशन के एक फैन ने उनके साथ जबरदस्ती सेल्फी लेने की कोशिश करता है जिस पर एक्टर भड़क जाते है और फैन और वहां मौजूद पैपराजी पर गुस्सा करने लगते हैं।

 सामने आए वीडियो में दिख रहा है कि ऋतिक अपनी कार के पास खड़े हैं और कार के अंदर अपने बेटों को बैठा रहे हैं। तभी एक फैन को एक्टर के पास जबरदस्ती आकर सेल्फी लेते हुए देखा जा सकता है। उसके ऐसा करने से एक्टर परेशान नजर आ रहे है। जल्द ही, ऋतिक की टीम के किसी ने फैन को एक्टर से दूर धकेल दिया, जबकि वह परेशान खड़े रहे। अपनी कार के अंदर जाने से पहले ऋतिक गुस्से से फैन से कहते है, ‘क्या कर रहा है?’

ऋतिक के इस वायरल वीडियो सोशल मीडिया यूजर्स जमकर अपने रिएक्शन दे रहे हैं। वैसे कुछ हफ्तों पहले ऐसी ही घटना शाहरुख खान के साथ भी हुई थी, जब वह अपने दोनों बेटों के साथ मुंबई एयरपोर्ट से बाहर निकले रहे थे। एक फैन ने शाहरुख के साथ जबरदस्ती सेल्फी लेने की कोशिश की, जिसके बाद किंग खान भी परेशान होते दिखे थे।

वर्क फ्रंट की बात करें तो ऋतिक अपनी अपकमिंग फिल्म ‘विक्रम वेधा’ में सैफ अली खान के साथ नजर आएंगे। ये फिल्म 30 सितंबर को रिलीज होने वाली है। विक्रम वेधा तमिल फिल्म का हिंदी रीमेक है। फिल्म में ऋतिक और सैफ अली खान के अलावा एक्ट्रेस राधिका आप्टे भी अहम रोल में नजर आने वाली हैं।