ब्यूरो , सीतापुर : जनपद सीतापुर की तहसील महमूदाबाद के खंड विकास पहला मे शिक्षा के प्रति जागरुक करने हेतु एवं घर-घर शिक्षा की अलख जगाने हेतु स्वयम सहायता समूह की महिलाओ /समूह सखी/बी.सी.सखी इन सबके द्वारा दिशा एक नयी पहल अभियान के तहत ब्लाक के ब्लाक मिशन प्रबंधक दीपिका सिंह व ऋषेन्द्र द्विवेदी एवं खंड विकास अधिकारी से प्राप्त मार्गदर्शन में सभी ग्राम पंचायत मे निःशुल्क कोचिंग की शुरुआत हेतु प्रेरित होकर इन सबके द्वारा निःशुल्क कोचिंग की शुरुआत आज 05/09/2022 से कर दी गयी है।
ब्लाक मिशन प्रबंधक दीपिका सिंह से हुई वार्तालाप मे उनके द्वारा अवगत कराया गया है कि उनकी मंशा है किसी भी ग्राम पंचायत मे कोई भी महिला कम से कम अपने हस्ताक्षर अवश्य कर ले एवं समूह से सम्बन्धित सभी आवश्यक कार्यवाही से अवगत हो जाए एवं ऋषेन्द्र द्विवेदी द्वारा अवगत कराया गया कि हमारा प्रयास है कि पैसे की कमी के कारण कोई भी बच्चा पढाई से वंचित न रहे।