गाजीपुर को सुखाग्रस्त घोषित किया जाय : राजेन्द्र यादव

गाजीपुर: अखिल भारतीय किसान सभा  जिला कमेटी गाजीपुर के पदाधिकारियों की बैठक अध्यक्ष जनार्दन राम की अध्यक्षता में भारद्वाज भवन स्टेशन रोड लंका पर संपन्न हुई। जिसमें मुखवक्ता किसान सभा के प्रदेश महामंत्री पूर्व विधायक राजेंद्र यादव ने 1 सितंबर को जिला मुख्यालय पर किसान मांग दिवस मनाने के संबंध में विस्तृत चर्चा किए जिसमें जिला मंत्री अशोक मिश्रा, जिला मीडिया प्रभारी घूरा यादव, उपाध्यक्ष राजदेव यादव, संगठन मंत्री सुरेंद्र राम, मरदह ब्लाक अध्यक्ष दीना सिंह, सदर ब्लॉक मंत्री रविंद्र कुशवाहा, कासिमाबाद मंत्री वीरेंद्र यादव, ब्लॉक उपाध्यक्ष देवेंद्र यादव, भृगुनाथ राम, ब्लॉक संरक्षक उदय शंकर यादव, राम दरस यादव, पारस यादव, अंगद यादव, संजय राम,शशिकांत सिंह, अजय मिश्रा,उदयभान यादव, आदि लोगों ने किया जिसमें निम्न कार्यक्रम तय किए गए 1 सितंबर को जिला मुख्यालय पर मांग दिवस मनाने में बड़ी संख्या में किसानों से चलने हेतु आह्वान किया गया।

और  24 सितंबर को खजूर गांव में पूर्व विधायक जयराम सिंह की पुण्यतिथि मनाने का निर्णय लिया गया।और  समस्त ब्लाक मुख्यालय पर बैठक करने का निर्णय लिया गया।जो निमनवत है। 28 सितंबर को मोहम्मदाबाद ब्लाक कमेटी की मीटिंग 29 सितंबर को कासिमाबाद ब्लाक कमेटी की मीटिंग 1 अक्टूबर को बाराचर ब्लॉक कमेटी की बैठक 2 अक्टूबर को सदर ब्लाक कमेटी की मीटिंग 4 अक्टूबर को मरदह ब्लॉक कमेटी की मीटिंग वरही में व जनसभा बरही में 7 अक्टूबर को देवकली ब्लाक में नहर के सवाल पर मीटिंग 8 अक्टूबर जखनिया ब्लॉक की मीटिंग 10 अक्टूबर को बिरनो ब्लॉक की मीटिंग 11 अक्टूबर को गंगोली चट्टी पर जनसभा 12 अक्टूबर को महेशपुर चट्टी पर जनसभा 14 अक्टूबर को भावरकोल ब्लॉक कमेटी की मीटिंग  सहित अन्य कार्यक्रमों को सफल बनाने की अपील की गई।