बॉलीवुड की इस सवाल की मोस्ट अवेटेड फिल्म ब्रह्मास्त्र आखिरकार 9 सितंबर को परदे पर रिलीज हो रही हैं। लेकिन रिलीज के दो दिन पहले भी मूवी को लेकर कई तरह की नई खबरें सामने आ रही हैं। जहां हाल ही में फिल्म की स्टोरी लीक नहीं हो इसको लेकर दिल्ली हाई कोर्ट ने एक प्रस्ताव भी पेश की हैं। वही इस बीच अब फिल्म से जुडी एक और खबर सामने आ रही हैं। जहां कहा जा रहा हैं की फिल्म को सेंसर बोर्ड ने पास कर दिया हैं।
दरअसल अयान मुखर्जी की फिल्म ब्रह्मास्त्र सेंसर बोर्ड से भी पास हो गई है।ब्रह्मास्त्र पार्ट वन शिवा को सेंसर बोर्ड ने यू/ए सर्टिफिकेट दिया गया है। इसका मतलब है कि फिल्म को 12 साल से ऊपर के सभी दर्शक देख सकते हैं। 12 साल के कम उम्र के बच्चे अपने पैरेंट्स की निगरानी में ही ये फिल्म देखें।फिल्म की लंबाई की बात करें तो ब्रह्मास्त्र 166.54 मिनट यानि 2 घंटे, 46 मिनट और 54 सेकंड की होगी। वही ब्रह्मास्त्र की एडवांस बुकिंग भी शुरू कर दी गई है।
एडवांस बुकिंग में कलेक्शन के बेहतरीन आंकड़े सामने आ रहे हैं। जिन्हें देखने के बाद ऐसा लग रहा है कि ब्रह्मास्त्र के शानदार विजुअल्स ने दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित करने का काम किया है। वही मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक तीसरे दिन तक फिल्म की हिंदी में 5.46 करोड़, तेलुगू में 15.45 लाख, मलयालम में 5.62 करोड़ रुपये की कमाई हो चुकी है। वहीं तमिल और कन्नड़ में अभी तक अंदाजन एक और आठ टिकटों की बिक्री हुई है।
फिल्म ने एडवांस बुकिंग के जरिए पहले दो दिन में पांच से छह करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है। फिल्म के रिलीज को अभी दो दिन बचे हैं। ऐसे में शुरुआती रुझान बताते हैं कि फिल्म का ओपनिंग डे कलेक्शन और एक्सपर्ट्स के मुताबिक फिल्म पहले दिन 20 करोड़ रुपए से 25 करोड़ रुपए तक का कलेक्शन कर सकती है। इस फिल्म को आईमैक्स और आईमैक्स 3डी में भी देखा जा सकता है।वेल अब देखना काफी दिलचस्प होने वाला की क्या ब्रह्मास्त्र में किए गए ये सारे एक्सपेरिमेंट्स लोगों के दिलों में जगह बना पाएगी,और फिल्म ब्लॉकबस्टर की लिस्ट में शामिल हो पाएगी।