शहनाज गिल बिग बॉस के बाद से ही सुर्खियों में बनी हुई है। इस शो में अपनी क्यूटनेस से शहनाज ने सभी का दिल जीत लिया है। जब भी वो कही नजर आती है फैंस पागल हो जाते है। साथ ही शहनाज के इम्प्रूव्ड वर्जन को देखकर हर कोई इम्प्रेस हो गया है। जिसके बाद शहनाज को लगातार काम के ऑफर आ रहे है। वो इस वक्त काफी बिजी है। उनके हाथ में बैक टू बैक कई प्रोजेक्ट्स है। वही अब शहनाज को लेकर एक और खबर सामने आ रही है। आपको बता दे, बिग बॉस के दौरान सलमान खान के साथ उनकी अच्छी बॉन्डिंग नजर आई थी। जो शो के बाद भी बरकरार है।
इस बीच एक्ट्रेस से जुड़ा एक बड़ा अपडेट सामने आया है। खबरों की माने तो शहनाज गिल सलमान खान के साथ श्बिग बॉस 16 होस्ट करती दिख सकती हैं। बिग बॉस से जुड़ी ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक शो 1 अक्टूबर से शुरू होगा और शहनाज गिल होस्ट सलमान खान के साथ शो के प्रीमियर एपिसोड में नजर आएंगी। हालांकि अब तक ये खबर कन्फर्म नहीं हुई है, लेकिन खबरें आ रही हैं कि शहनाज सिर्फ प्रीमियर एपिसोड में ही सलमान के साथ स्टेज पर होंगी।
इस साल के कंटेस्टेंट्स की बात करें तो अभी तक किसी का नाम सामने नहीं आया है। शो के मेकर्स इस बार खासतौर पर सावधानी बरत रहे हैं। वहीं, शहनाज गिल की बात करें तो वह फिलहाल सलमान खान की फिल्म श्किसी का भाई किसी की जान की शूटिंग में बिजी हैं। बता दें कि शहनाज ने बिग बॉस 13 से घर-घर में अपनी पहचान बना ली थी। बिग बॉस से बाहर आने के बाद उन्होंने कई म्यूजिक वीडियो में काम किया। वह आखिरी बार दिलजीत दोसांझ की फिल्म हौसला रख में नजर आई थीं।