विद्यालय, पंचायत भवन, ऑगनबाड़ी केन्द्र, थाना व रिसिया पार्क का मंत्रियों ने किया निरीक्षण

 युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

बहराइच । मा. राज्यमंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार, कृषि निर्यात उत्तर प्रदेश श्री दिनेश प्रताप सिंह व राज्यमंत्री कृषि, कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान श्री बलदेव सिंह औलख ने जनपद भ्रमण के दौरान विधायक सदर श्रीमती अनुपमा जायसवाल के साथ प्राथमिक विद्यालय, आंगनवाड़ी केन्द्र व पंचायत सचिवालय बंगलाचक, स्वर्ण जयन्ती पार्क रिसिया में मिनी सेन्टर ऑफ एक्सिलेन्स सब्ज़ी बेहन उत्पादन केन्द्र, आश्रम पद्धति विद्यालय बभनी रिसिया तथा नवनिर्मित थाना भवन रिसिया का निरीक्षण कर शिक्षा की गुणवत्ता, उपलब्ध संसाधन, प्रदान की जाने वाली सेवाओं सहित अन्य व्यवस्थाओं तथा भवनों व परिसर इत्यादि की साफ-सफाई का जायज़ा लेते हुए संतोष व्यक्त किया।

प्राथमिक विद्यालय के निरीक्षण के दौरान स्मार्ट क्लास, बच्चों की शिक्षा की गुणवत्ता तथा ऑगनबाड़ी केन्द्र द्वारा महिलाओं, किशोरियों एवं बच्चों को प्रदान की जाने वाली सेवाओं इत्यादि की जानकारी प्राप्त करते हुए मौजूद गर्भवती महिलाओं की गोद भराई तथा बच्चों को अन्नप्रासन कराया। पंचायत भवन के निरीक्षण के दौरान सचिवालय भवन की साफ-सफाई, रंग-रोगन व संसाधनों की उपलब्धता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए निर्देश दिया कि ग्राम सचिवालय से लोगों को शासन की मंशानुरूप सुविधाएं प्रदान की जायें ताकि लोगों को बदलाव का एहसास हो उन्हें ऐसा लगे भवन बनने से उनकी रोज़मर्रा की जिन्दगी में आसानियां पैदा हुई हैं।

इसके पश्चात मां. मंत्री द्वय ने स्वर्ण जयन्ती पार्क रिसिया में मिनी सेन्टर ऑफ एक्सिलेन्स सब्ज़ी बेहन उत्पादन केन्द्र का सघन निरीक्षण कर पार्क में पीपल व अमरूद पौध का रोपण किया। सब्ज़ी बेहन उत्पादन केन्द्र के बारे विस्तृत जानकारी प्राप्त कर केन्द्र को औद्यानिक खेती के लिए अत्यन्त उपयोगी बताते हुए कहा कि जिले के अधिक से अधिक किसानों को केन्द्र से जोड़कर लाभान्वित किया जाय। आश्रम पद्धति आवासीय बालिका विद्यालय पहुॅचने पर छात्राओं ने पुष्प वर्षा कर मा. मंत्री द्वय का स्वागत किया। 

मा. मंत्रियों ने क्लास रूमों का निरीक्षण कर बालिकाओं के पठन्-पाठन के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए निर्देश दिया कि गुणवत्तापरक शिक्षा के साथ-साथ आवासित बच्चों को मानक के अनुसार सभी सुविधाएं प्रदान की जायें। इसके उपरान्त नवनिर्मित थाना भवन रिसिया का निरीक्षण कर भवन की सराहना की। इस अवसर पर जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र, पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी, मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना सहित अन्य अधिकारी, गणमान्य व संभ्रान्तजन मौजूद रहे।