जिसे देखने के बाद लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरु कर दिया है। दिशा और राहुल की लोग इंटरनेट पर कड़ी निंदा कर रहे हैं। दरअसल, सोशल मीडिया पर राहुल वेद्य और दिशा परमार का जो वीडियो सामने आया है, उसमें राहुल और दिशा गणेश विसर्जन के लिए जाते दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में राहुल ने अपने हाथों में गणपति बप्पा की मूर्ति उठा रखी है। मगर एक्साइटमेंट या जल्दीबाजी में राहुल वैद्य अपने चप्पल उतारना भूल गए जिसे लेकर सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है।
इस वीडियो में दिशा और राहुल दोनों चप्पल पहने गणेश विसर्जन के लिए जाते दिखाई दे रहे है। सोशल मीडिया पर इनके वीडियो सामने आने के बाद लोगों की नजरें बस उनके पैरों की चप्पलों पर अटक गई है। नेटिजंस का कहना है कि राहुल वैद्य को इतना पता होना चाहिए कि उन्हें बप्पा को थामने से पहले चप्पल उतारनी होती है। इसी तरह सोशल मीडिया पर राहुल और दिशा की खूब आलोचना हो रही है। इस दौरान दोनों ने मैचिंग व्हाइट ड्रेस पहन रखी है।
दिशा सफेद साड़ी और राहुल सफेद कुर्ते-पायजामा पहन रखा है। इस खूबसूरत ट्रेडिशनल लुक में दोनों काफी प्यारे हो गए हैं। बता दें कि शादी के बाद राहुल और दिशा की ये पहली गणेश चतुर्थी है। ये कपल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहता है और फैंस उनकी वीडियो और तस्वीरों को बहुत पसंद भी करते हैं।