जनाधिकार पार्टी ने मनाया बाबू जगदेव प्रसाद का शहादत दिवस

गोण्डा/मनकापुर । सोमवार को जन अधिकार पार्टी के बैनर तले बाबू जगदेव प्रसाद कुशवाहा का शहादत दिवस मनाया गया है। सोमवार को क्षेत्र टीआरएम इंटर कॉलेज ऐलनपुर ग्रांट के परिसर में  जन अधिकार पार्टी के तत्वाधान में जगदेव प्रसाद कुशवाहा का शहादत दिवस मनाया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष जगत नारायण मौर्या व मंच का संचालन रवि मौर्या एडवोकेट ने किया। 

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कुलदीप मौर्य ने बाबू जगदेव प्रसाद कुशवाहा के चित्र पर फूल माला चढ़ाकर शहादत दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया।मुख्य अतिथि कुलदीप मौर्य ने मौजूद कार्यकर्त्ताओ से कहा कि बाबू जगदेव प्रसाद कुशवाहा के संघर्ष के बारे में बताया की सामाजिक राजनीतिक उत्थान के लिए संघर्ष करते रहे है।

जिन्हे भुलाया नही जा सकता है। इसीक्रम में जन अधिकार पार्टी के जिला अध्यक्ष जगत नारायण मौर्या ने अपने सम्बोधन में कहा  कि बाबू जगदेव प्रसाद कुशवाहा हमेशा दलितों वंचितों गरीबों को सामाजिक राजनैतिक उत्थान के लिए आजीवन संघर्ष करते रहे। सभी को शिक्षित होकर बाबू जगदेव प्रसाद कुशवाहा के बताएं विचारों के लिए संघर्ष करने व राजनीति से जुड़ने के लिए आह्वान किया।

इस मौके पर सूर्य नरेश मौर्या,अरविंद मौर्या, जगदंबा प्रसाद मौर्या, विनय मौर्या, शिव कुमार भारती,सदलू मौर्या, रामदयाल, लालबाबू सोनकर आदि लोग मौजूद रहे।