बिंदकी पुलिस ने गांजा की तस्करी करने पर महिला को किया गिरफ्तार

बिंदकी/फतेहपुर। क्षेत्राधिकारी बिंदकी परशुराम त्रिपाठी सी ओ के निर्देशन में मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में कोतवाली प्रभारी रविंद्र श्रीवास्तव के मार्गदर्शन द्वारा एसएसआई राजेश कुमार सिंह ने मुखबिर की सटीक सूचना पर कस्बे के गांधी चौराहे से 2 किलो 250 ग्राम अवैध गांजे के साथ एक महिला रेनू कंजर पति रवि विनोद कंजर निवासी कंचनपुर कोतवाली बिंदकी को गिरफ्तार कर मादक पदार्थ अधिनियम के तहत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी महिला के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर जेल भेजा है कोतवाली प्रभारी रविंद्र श्रीवास्तव एसएसआई राजेश कुमार सिंह उप निरीक्षक राजेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि इन मादक पदार्थ तस्करों व मादक पदार्थ बेचने वालों के खिलाफ सलाखों के पीछे भेजने का सिलसिला बदस्तूर जारी रहेगा जिससे कि युवा पीढ़ी नशे के शिकार ना हो और उनके घर बर्बाद ना हो।