संदिग्ध हालत में बारात घर से मिला शव

फतेहपुर। गाजीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पैनाकला स्थित बारातघर में देर शाम संदिग्ध अवस्था में लगभग 35 वर्षीय एक युवक का शव ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने बरामद करते हुए विच्छेदन गृह भेजा है। जानकारी के अनुसार पैनाकला गांव निवासी स्व. मेवालाल का पुत्र शिव कुमार का संदिग्ध अवस्था में शव ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने बारातघर से बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। विच्छेदन गृह में मौजूद गांव के श्रीराम ने बताया कि मृतक शराब पीने का आदी था। आए दिन वह नशे में धुत रहता था। उसने बताया कि हो सकता है अधिक शराब पीने के कारण उसकी मौत हो गई है।