नयी दिल्ली : इंडसइंड बैंक ने आपूर्ति श्रृंखला के वित्तपोषण के लिए 560 करोड़ रुपये के शुरुआती खर्च के साथ आंशिक गारंटी कार्यक्रम के लिए एशियाई विकास बैंक (एडीबी) के साथ समझौता किया है। इंडसइंड बैंक ने एक बयान में यह जानकारी दी। यह समझौता विशेषतौर पर भारत में आपूर्ति श्रृंखला के वित्तपोषण समाधानों को बढ़ावा देने के लिए किया गया है।
एडीबी कर्जदाताओं को आंशिक कर्ज गारंटी देता है। सूक्ष्म, लघु और मझोले उद्यम क्षेत्र में अपनी मौजूदगी बढ़ाने का प्रयास कर रहे बैंक का मानना है कि इस साझेदारी से क्षेत्र में शुरू की गईं विभिन्न पहल को मजबूती मिलेगी। बैंक ने कहा, ‘‘आपूर्ति श्रृंखला वित्तपोषण (एससीएफ) को ध्यान में रखते हुए बैंक ने कई रणनीतिक प्रयास शुरू किए हैं जिनमें एससीएफ के लिए नए उत्पाद ढांचों को लाना शामिल है। बैंक में वित्तीय सेवाएं, एसएमई व्यवसाय एवं एससीएफ के प्रमुख अमिताभ सर्राफ ने कहा, ‘‘इस साझेदारी से बैंक के लिए अपने ग्राहकों को सर्वश्रेष्ठ वित्तीय समाधान देने संबंधी अवसर खुलेंगे।