लड़की को बिक्री करने वाला आरोपी अभियुक्त गिरफ्तार

गोण्डा । पुलिस अधीक्षक गोण्डा आकाश तोमर ने अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत ह्यूमन ट्रैफिकिंग के वांछित अभियुक्तों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने के निर्देश जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों एवं प्रभारी एएचटीयू को दिए थे । उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना को0 नगर पुलिस ने लड़की को बिक्री करने के उद्देश्यसेबहला-फुसलाकर भगा ले जाने के आरोपी अभियुक्त-रेहान उर्फ सहबान को गिरफ्तार कर लिया गया। 

उक्त अभियुक्त जनपद लखनऊ की रहने वाली एक नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगा लाया था और जनपद गोंडा में रह रहा था। और लड़की को कही बेचने की फिराक में था। जिसके संबंध में पीड़िता की बहन द्वारा थाना को0 नगर में अभियोग पंजीकृत कराया गया था। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थाना को0 नगर पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की गई।