लेकिन इसके साथ ही शहनाज को गाते देख फैंस को सिद्धार्थ की भी याद आ रही है। अब एकबार फिर एक्ट्रेस ने अपना एक वीडियो शेयर किया है। जिसे देखकर फैंस काफी इमोशनल हो गए हैं। शहनाज ने इंस्टाग्राम पर अपनी सिंगिंग वीडियो को शेयर किया है। शहनाज वीडियो में रुकुलप्रीत और सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म ‘अय्यारी’ का फेमस सांग ‘मैनू इश्क तेरा ले डूबा’ गाते नजर आ रही है। शहनाज की आवाज में ये गाना सुनने के बाद फैंस को और भी ज्यादा सुकुन मिल रहा है। वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में शहनाज को गाते देख फैंस को सद्धार्थ शुक्ला की याद आ रही है।
ये एक रोमांटिक गाना है जिसे सुनने का बाद फैंस को लग रहा है शहनाज गिल, सिद्धार्थ शुक्ला को महसूस करते हुए गा रही हैं। शहनाज जब कभी भी इस तरह के वीडियो शेयर करती हैं लोगों के जहन में सिद्धार्थ शुक्ला की यादें ताजा हो जाती हैं। सिद्धार्थ शुक्ला के जाने के बाद भी फैन इस हिट जोड़ी को भूला नहीं सके हैं। आज भी फैंस सिडनाज की इस खूबसूरत जोड़ी को भूल नहीं पाए हैं। वहीं, शहनाज के वर्कफ्रंट की बात करें तो बहुत जल्द ही शहनाज बॉलीवुड डेब्यू करने वाली है।
शहनाज सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान में दिखाई देने वाली है। इसके अलावा एक्ट्रेस जॉन अब्राहम, नोरा फतेही और रितेश देशमुख संग 100ः में भी नजर आने वाली है। शहनाज और सिद्धार्थ की मुलाकात बिग बॉस 13 के सेट पर हुई थी। शो में दोनों एक-दुसरे के काफी करीब आ गए थे। हालांकि दोनों ने हमेशा एक-दुसरे को अच्छा दोस्त ही बताया। शो में फैंस को इन दोनों की जोड़ी काफी पसंद आई। फैंस इन दोनों को प्यार से सिडनाज बुलाते थे।