अनुपम खेर ने कश्मीर फाइल्स पर कह दी बड़ी बात, बोले-फंक्शन ही फ्रॉड होगा जहां नहीं मिला अवॉर्ड

दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर अपनी फिल्म द कश्मीर फाइल्स के हिट होने के बाद से लगातार सुर्खियां बटोर रहे हैं। तब से एक्टर किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं। द कश्मीर फाइल्स साल 2022 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है। जहां बॉक्स ऑफिस पर बॉलीवुड फिल्में एक के बाद एक पस्त हो रही है वहीं अनुपम खेर स्टारर फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की थी। रिलीज के एक महीने बाद तक लोगों के बीच से फिल्म को लेकर अलग ही क्रेज देखने को मिला। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में अनुपम खेर से पूछा गया कि क्या उन्हें द कश्मीर फाइल्स को अवॉर्ड मिलने की उम्मीद है?

 इस सवाल का जवाब देते हुए अभिनेता अनुपम खेर ने कहा कि कश्मीर फाइल्स के लिए जिस फंक्शन में मुझे अवॉर्ड नहीं मिला वो फंक्शन ही फ्रॉड होगा। आप कैसे द कश्मीर फाइल्स को बेस्ट डायरेक्शन, बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड नहीं दे सकते। इतना कहने के बाद वह हंसने लगे और आगे कहा कि मैं यह बात अहम में आकर नहीं कह रहा हूं बल्कि मुझे विश्वास है कि कश्मीर फाइल्स को हर अवॉर्ड मिलना चाहिए। अगर ऐसा नहीं हुआ तो मतलब ये है कि आप रियल नहीं है। इसके अलावा द कश्मीर फाइल्स पर फिल्म मेकर अनुराग कश्यप ने कहा था कि उसे ऑस्कर के लिए नहीं भेजा जाना चाहिए।

 वहीं जब अनुपम खेर से अनुराग कश्यप के बयान पर उनकी राय पूछी गई तो एक्टर ने कहा, कौन है अनुराग कश्यप कौन है वो। फिर हंसते हुए कहते हैं कि मीडिया यही सुनना चाहता है पर बता दूं कि बतौर फिल्म निर्माता मैं उनकी बहुत रिस्पेक्ट करता हूं। हालांकि हमें उनका सर्टिफिकेट नहीं चाहिए, हमें जनता ने सराहा है और हम उसके लिए बहुत खुशकिस्मत हैं।

 वर्क फ्रंट की बात करें तो अनुपम खेर जल्द ही फिल्म मेकर सूरज बड़जात्या की फिल्म ऊंचाई में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में उनके अलावा अमिताभ बच्चन, बोमन ईरानी, नीना गुप्ता और परिणीति चोपड़ा अहम रोल में नजर आएंगे। यह फिल्म इसी साल 11 नवबंर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसके अलावा विद्युत जामवाल स्टारर आईबी 71 और दर्शन कुमार के साथ कागज 2 में अनुपम खेर अहम किरदार में नजर आएंगे।