सहारनपुर। थाना नकुड के नवनियुक्त प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र प्रसाद वशिष्ठ के कुशल नेतृत्व में उनकी पुलिस टीमो ने पिछले 24 घंटे के दौरान तीन शातिर अभियुक्तों की गिरफ्तारी करते हुए एक देशी तमंचा,पांच कारतूस तथा 16 शराब की बोतले हरियाणा मार्का बरामद की गई। बताया जाता है,कि 25 अगस्त को टाबर निवासी मदन पाल को घायल में निवासी ग्राम ढायकी फरार चल रहा था,जिसे थाना नकुड पुलिस द्वारा आज गोगा म्हाडी के पास से पकड़ लिया गया,जिसके कब्जे से एक देशी तमंचा एवम पांच कारतूस भी बरामद कर लिए गए।इसके अलावा नकुड पुलिस ने ही दूसरी बड़ी कार्रवाई करते हुए एक चौकिंग के दौरान एक शराब माफिया भोला उर्फ रविन्द्र पुत्र मदन पाल निवासी ग्राम आसराखेड़ी को आज ही सुबह 16 बोतल अवैध देशी शराब हरियाणा मार्का के साथ पकडा। और यही नहीं नकुड पुलिस ने ही। एक वांछित रोहित उर्फ गुड्डू को भी किया गिरफ्तार।
सभी का चालान कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमो में सब इंस्पेक्टर देवेश कुमार घ्रविन्द्र कसाना एवम सुनील कुमार के अलावा अनेक पुलिस के जवान शामिल थे।सभी को जेल भेज दिया गया है।इसके अलावा थाना बेहट प्रभारी ब्रजेश कुमार पांडेय के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम ने एक तमंचा धारी बदमाश शिवम् देशीघ् तमंचे तथा कारतूस सहित,किया गिरफ्तार और यही नही थाना बड़गांव प्रभारी प्रवेश कुमार के कुशल नेतृत्व में सब इंस्पेक्टर संजय सिंह ने अवैध खनन से भरी एक ट्रेक्टर ट्राली को किया सीज।