मथुरा। पुष्टिमार्गीय संप्रदाय के मंदिर ठाकुर द्वारकाधीश में आज राधा अष्टमी के पर्व पर प्रातः काल से ही दर्शनार्थियों की अच्छी खासी भीड़ थी और अपने आराध्य और ठाकुर जी के विशेष श्रृंगार और दर्शन हुए दर्शन के लिए सभी भक्त उत्साहित थे और श्रृंगार के दर्शन में ठाकुर जी का पंचामृत अभिषेक हुआ।
मंदिर के विधि एवं मीडिया प्रभारी राकेश तिवारी एडवोकेट ने बताया कि आज आठों झांकी में दर्शनार्थियों का तांता लगा रहा और मंदिर प्रबंधन के द्वारा मुख्य द्वार से प्रवेश करके दो द्वारों से लोगों को निकाला गया और इस कार्य में मंदिर के सुरक्षाकर्मी और पुलिस प्रशासन द्वारा सहयोग करते हुए सभी दर्शनार्थियों को बगैर किसी तकलीफ के निकाला गया।