दीवान से बने उपनिरीक्षकों को थानाध्यक्ष ने लगाया स्टार

ब्यूरो , सीतापुर । जनपद सीतापुर के थाना तंबौर में हेड कांस्टेबल के पद पर  तैनात दीवान उपेंद्र मिश्रा, बेचन प्रसाद, धर्मेंद्र प्रताप सिंह को प्रशिक्षण के बाद पदोन्नति मिली है उन्हे उपनिरीक्षक बनाया गया । थानाध्यक्ष सुरेश कुमार पटेल ने उन्हे स्टार लगाया इस दौरान उपस्थित पुलिस कर्मी काफी खुश थे ।गोरखपुर जनपद के अकरा गाँव के निवासी उपेंद्र मिश्रा 1986 बैच के पुलिस कर्मी है। वही जनपद संतकबीरनगर के ग्राम उमरी कलां के निवासी बेचन प्रसाद 1987 बेच के पुलिस कर्मी तो जनपद रायबरेली के ग्राम गदागंज के निवासी धर्मेंद्र प्रताप सिंह 1987 बेच के पुलिस कर्मी है। 

जो सभी लोग तंबौर थाने पर दीवान थे उन्हे अब पदोन्नति मिली है। उनके पदोन्नति मिलने पर पुलिस कर्मियों मे खुशी है थानाध्यक्ष सुरेश कुमार पटेल ने उन्हे स्टार लगाकर सम्मानित कर बधाई दी इस दौरान मौजूद पुलिस कर्मियों में चौकी इंचार्ज अशोक कुमार, एसआई दिवाकर मिश्रा, इंद्रजीत सिंह, अभय कुमार राय, राधेश्याम, रविकांत पटेल, शिवम तोमर, अमन अवस्थी, मोहन, महिला आरक्षी मनदीप कौर, क्षमा ने ताली बजाकर उनका स्वागत किया और शुभकामनाएं दीं।