करंट से युवा व्यापारी की मौत, कोहराम

04 व्यापारी की मौत पर ट्रामा सेंटर में एकत्रित भीड़

लालगंज, प्रतापगढ़। विद्युत करंट की चपेट मे आने से नगर के युवा व्यापारी की दर्दनाक मौत हो गयी। घटना की जानकारी मिलते ही लालगंज ट्रामा सेंटर में व्यापारियों समेत स्थानीय लोगों की भारी भीड जुट गयी। पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा कर पीएम के लिए भेजवाया। जेठवारा थाना के पूरे ठकुराईन बिकरा निवासी स्व. रामआनंद गुप्ता का छोटा पुत्र जगदेव गुप्ता 26 लालगंज मे रहकर संगम तिराहे पर फुल्की चाट बेंचा करता था। रविवार को रात वह दुकान बंद कर अपने कमरे पर पहुंचा।

 कमरे मे पंखे से अचानक वह करंट की चपेट मे आ गया। जगदेव की चीख सुनकर वहां मौजूद उसका भाई राजू पहुंचा। आननफानन में जगदेव को लालगंज ट्रामा सेंटर ले आया गया। यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जगदेव की मौत होते ही परिजनों मे कोहराम मच गया। मृतक अपने पीछे दो मासूम बेटो शिवा 12 तथा प्रिंस 10 व पत्नी मंजू को निराश्रित छोड गया है। मृतक के पिता की मौत पहले हो चुकी है। बेटे की मौत की जानकारी होने पर गांव से मां भी रोती बिलखती बदहवाश पहुंची। 

पत्नी तथा मासूम बच्चों का रोना बिलखना देख वहां मौजूद लोगों की आंखे भर आयी। ट्रामा सेंटर में घटना की जानकारी मिलने पर चेयरपर्सन प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी भी पहुंचे तथा परिजनों को ढांढस बंधाया। इधर अस्पताल प्रशासन की सूचना पर पुलिस पहुंची और मृतक के शव का पंचनामा कर देर रात पीएम के लिए भेजवाया। सोमवार को मृतक जगदेव का पीएम हुआ। इसके बाद शव पैतृक गांव पहुंचा तो वहां कोहराम मच गया। घटना को लेकर मृतक के भाई राजू की तरफ से पुलिस को तहरीर दी गयी है।