मानिकपुर सीएचसी से जिला अस्पताल किया गया रेफर
चित्रकूट के मानिकपुर का मामला कोर्ट ले जाते समय हत्यारोपी को आया मिर्गी का दौरा: सीएचसी से जिला अस्पताल किया गया रेफर, चित्रकूट के मानिकपुर का मामला मानिकपुर कोतवाली क्षेत्र में जडेरा नाला के पास अज्ञात मृत व्यक्ति की मिली लाश की शिनाख्त रामखेलावन निवासी कर्वी के रूप में होने के बाद मृतक के परिजनों ने बसंता रैकवार पर हत्या का आरोप लगाया था।
जिसे पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया। लेकिन, अदालत ले जाते समय अचानक तबियत खराब हो गई। जिसके बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। बीते 4 सितम्बर को मानिकपुर कोतवाली क्षेत्र में जडेरा नाला के आगे जबरदस्ता के जंगल में रोड के किनारे एक अधेड़ व्यक्ति का शव मिला था। जिसकी पहचान उसके परिजनों ने रामखेलावन निवासी ज्ञानभारती स्कूल के सामने कर्वी के रूप में की है।
परिजनों ने बताया कि 2 सितंबर को वह अपने रिश्तेदार बसंत लाल के साथ बाइक में बैठकर कहीं गए थे जिसके बाद से घर नहीं लौटे थे। जिसकी सूचना परिजनों ने कर्वी कोतवाली में दी थी। रामखेलावन की शिनाख्त के बाद परिजनों ने बसंता रैकवार के विरुद्ध हत्या का मुकदमा मनिकपुर कोतवाली में दर्ज करवाया था।
तब से बसंत रैकवार मृतक की बाइक लेकर फरार था। 6 सितंबर को हुआ था गिरफ्तार जिसे बीते मंगलवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था बुद्धवार को सुबह अदालत में भेजने के समय अचानक बसंत लाल की तबियत खराब हो जाने से उसे सीएचसी मनिकपुर में पुलिस द्वारा इलाज के लिए ले जाया गया, जहां पर उपचार करने के बाद हालात ज्यादा खराब होने पर जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया गया है ।