नई दिल्ली: शेयर बाजार की शुरुआत आज यानी बुधवार को बेहद कमजोर हुई है। बीएसई का 30 स्टॉक्स वाला प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 407 अंकों के नुकसान के साथ 58789 के स्तर पर खुला। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज निफ्टी की शुरुआत भी लाल निशान के 17519 के स्तर से हुई। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 423 अंकों की गिरावट के साथ 58773 के स्तर पर था। जबकि, निफ्टी 109 अंकों के नुकसान के साथ 17545 के स्तर पर। निफ्टी टॉप गेनर में आज कोल इंडिया, हिन्दुस्तान यूनीलिवर, टाटा कंज्यूमर, नेस्ले और एशियन पेंट्स जैसे शेयर थे तो वहीं टॉप लूजर में इंडसइंड बैंक, भारती एयरटेल, हिन्डाल्को, ओएनजीसी और एचसीएल टेक।
घरेलू शेयर बाजारों में मंगलवार को मामूली गिरावट रही और बीएसई सेंसेक्स 49 अंक टूट गया। वैश्विक स्तर पर मिले-जुले रुख के बीच कारोबार के अंतिम घंटे में दैनिक उपयोग का सामान बनाने वाली कंपनियों, आईटी और बैंक शेयरों में बिकवाली से बाजार में गिरावट आई। तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स कारोबार के दौरान एक समय 320 अंक तक चढ़ गया था। लेकिन अंत में यह शुरुआती लाभ गंवाते हुए 48.99 अंक यानी 0.08 प्रतिशत की गिरावट के साथ 59,196.99 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह ऊंचे में 59,566.67 अंक तक गया और नीचे में 58,974.26 अंक तक आया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 10.20 अंक यानी 0.06 प्रतिशत फिसलकर 17,655.60 अंक पर बंद हुआ।