गोंडा । महायोजन –31 (प्रारूप) प्रदर्शनी का आयोजन विनियमित क्षेत्र गोंडा के परिसर में किया गया। जिसका उद्घाटन मुख्य राजस्व अधिकारी जयनाथ यादव ने फीता काटकर शुभारंभ किया।उन्होंने कहा की भारत सरकार की अमृत योजना के अंतर्गत गोंडा प्रारूप महायोजन 2031 पर जन सामान्य के आपत्ति एवं सुझाव के आमंत्रण हेतु दिनांक 5 सितंबर,2022 से 4 अक्टूबर, 2022 तक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है।
प्रदर्शनी सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक देखा जा सकेगा और आपत्ति दर्ज कराई जा सकेगी आपत्ति एवं सुझाव लिखित रूप में तीन प्रतियों में नगर मजिस्ट्रेट विनियमित क्षेत्र गोंडा के कार्यालय में प्रस्तुत कर सकते हैं। इस अवसर पर सिटी मजिस्ट्रेट अर्पित गुप्ता, अयोध्या डिवीजन से श्री राम निवास, प्रियांक पुरवार व लिपिक संजय कुमार श्रीवास्तव आदि लोग उपस्थित रहे।