ब्यूरो , सीतापुर : जनपद सीतापुर में पुलिस अधीक्षक सीतापुर घुले सुशील चंद्रभान द्वारा जनपद सीतापुर में अपराध नियंत्रण एवं अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु जनपदीय पुलिस को अभियान चलाकर सघन चेकिंग के लिये निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देश के क्रम में क्षेत्राधिकारीगण के निकट पर्यवेक्षण में थाना रामकोट व महमूदाबाद पुलिस द्वारा विभिन्न स्थानों से कुल 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
जिनसे कुल 25 ग्राम अवैध स्मैक व 01 किलो 200 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ है। बरामदगी के संबंध में अभियुक्तगण उपरोक्त के विरूद्ध NDPS ACT के तहत अभियोग पंजीकृत कर चालान मा0 न्यायालय किया गया है। जिसमें थाना रामकोट पुलिस द्वारा 25 ग्राम स्मैक सहित अभियुक्त गिरफ्तार- थाना रामकोट पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान अभियुक्त आशीष अकेला पुत्र ओमप्रकाश अकेला निवासी वार्ड नं०7 शमशेरबाग चुंगी चौकी थाना कोतवाली नगर जनपद सीतापुर को 25 ग्राम स्मैक सहित गिरफ्तार किया गया।
इस सम्बन्ध में मु0अ0सं0 457/22 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्त का चालान मा0 न्यायालय किया गया। जिसमें थाना महमूदाबाद पुलिस द्वारा 01 किलो 200 ग्राम अवैध गांजा सहित अभियुक्त गिरफ्तार- थाना महमूदाबाद उo निo अखिलेश कुमार सिंह , का o राम आशीष , का o विपिन कुमार आदि पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान अभियुक्त इसरार पुत्र हसीब निवासी मितौरा थाना महमूदाबाद सीतापुर को 01 किलो 200 ग्राम अवैध गांजा सहित गिरफ्तार किया गया। इस सम्बन्ध में मु0अ0सं0 393/22 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्त का चालान मा0 न्यायालय किया गया।