सहारनपुर। मादक पदार्थ एवम शराब तस्करों पर थाना रामपुर मनिहारान प्रभारी विशाल श्रीवास्तव का इस समय जोरदार चाबुक चल रहा है। आज भी विशाल श्रीवास्तव के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम ने एक चौकिंग के दौरान कल रात लगभग 11 बजे मोटर साइकिल पर लाई जा रही दो पेटी यानी 24 बोतले देशी शराब के साथ दो शराब माफियाओं को किया गिरफ्तार।
बताया जाता है, कि थाना रामपुर मनिहारान के वरिष्ठ सब इंस्पेक्टर कपिल देव अपनी पुलिस टीम के साथ कर रात चौकिंग पर थे, कि अचानक सामने से एक बाईक पर सवार दो युवकों को पुलिस टीम ने जब रूकने का इशारा किया,पर वह नहीं रूके नही और उन्होंने अपनी बाईक ओर तेज दौड़ा दी,जिन्हें कुछ ही दूरी पर घेरकर गिरफ्तार किया गया, जब पुलिस टीम ने दोनों शराब माफियाओं प्रदीप पुत्र बीर सिंह निवासी ग्राम बकौला-थाना गंगोह एवम मोनू पुत्र रोशन निवासी ग्राम सौराजपुर-थाना गंगोह की बाईक की तलाशी ली तो दो पेटी शराब चंडीगढ़ मार्का बरामद की गई।दोनों शराब माफियाओं को जेल भेज दिया गया है।