101 साल पुराना प्राइवेट बैंक तमिलनाड मर्केंटाइल मार्केट में धड़ाम

नई दिल्ली :101 साल पुराना प्राइवेट बैंक तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक मार्केट में धड़ाम हो गया है। प्राइवेट बैंक की शेयर बाजार में मंगलवार को कमजोर लिस्टिंग हुई है। तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक के शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में 495 रुपये पर लिस्ट हुए। बैंक के शेयर 510 रुपये के अपने इश्यू प्राइस से करीब 3 पर्सेंट डिस्काउंट पर लिस्ट हुए हैं। वहीं, बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक के शेयरों की लिस्टिंग 510 रुपये पर हुई। बीएसई में बैंक के शेयर फिलहाल करीब 4 पर्सेंट की गिरावट के साथ 490 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं। 

तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक के शेयर लिस्टिंग से ठीक एक दिन पहले ग्रे मार्केट में 10-12 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे थे। बैंक के 807.85 करोड़ रुपये के इनीशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) को इनवेस्टर्स से बहुत अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला था। तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक का आईपीओ 2.86 गुना सब्सक्राइब हुआ था। आईपीओ में बैंक के 87,12,000 शेयर ऑफर पर थे, जिस पर 2,49,39,292 शेयरों के लिए बिड्स मिली थी। बैंक के आईपीओ का प्राइस बैंड 500-525 रुपये था।

तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक (TMB) के आईपीओ में रिटेल बिडर्स का कोटा 6.48 गुना सब्सक्राइब हुआ था। वहीं, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व कोटा 2.94 गुना और क्वॉलीफाइड इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स का कोटा 1.62 गुना सब्सक्राइब हुआ था। तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक साल 1921 में शुरू हुआ था। प्राइवेट बैंक रिटेल कस्टमर्स, MSME और दूसरे ग्राहकों को बैंकिंग, फाइनेंशियल सर्विसेज ऑफर करता है। तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक देश के सबसे पुराने प्राइवेट सेक्टर बैंकों में से एक है। 31 मार्च 2022 तक के डेटा के मुताबिक, बैंक की 509 ब्रांचेज हैं।