चित्रकूट | ममता हैल्थ इंस्टीट्यूट ऑफ मदर एंड चाइल्ड, प्रोजेक्ट जाग्रति परियोजना के अंतर्गत ब्लॉक पहारी डिस्ट्रिक्ट चित्रकूट मे गैर संचारी रोग के अंतर्गत प्रत्येक गाँव मे कम से कम 100 महिलाओं और पुरुषों में गैर संचारी रोगों - जैसे उच्च रक्तचाप, मधुमेह, हार्ट अटैक, स्वाश संबंधी इत्यादि की जाच करायी जा रही है।
दिनाक 05,09.22 ममता संस्था द्वारा चलाये जा रहे ‘आजा’ अभियान के तहत गैर संचारी रोगो की स्क्रीनिंग जैसे लोगो का उक्त रक्त चाप व शुगर, हार्ट अटैक, की जांच शुरू कर दी गयी है। इस अभियान के तहत अब प्रत्येक गाँव मे कम से कम 100 लोगो की स्क्रीनिंग की जा रही है। ताकि गांवो मे उक्त रक्त चाप व मधुमेह के रोगियो को आगे सामुदायिक रिफ़र कर जा सके।ताकि वह उचित एलाज करवा सके।
मामता संस्था के जिला संमन्यवक श्री राजीव कुमार पाठक जी ने स्वस्थ जीवन शैली के विषय बताया, और बढ़ती उम्र के साथ-2 इन बीमारियो से बचे रहने के उपाय व लक्षण भी बताया। इन वीमारियो से उक्त रक्त चाप धीरे-2 मारने वाला कातिल है। यदि नियमित रूप से जाच करे तो इसका इलाज किया जा सकता है। उक्त रक्त चाप अधिक बजन बढ्ने, सराब, तम्बाकू , गुटका इत्यादि के सेवन से होता है।
अतः मौसम के अनुसार ताजे फल व सब्जिया लेते रहना चाहिए। संतुलित आहार स्वस्थ्य जीवन शैली की कुंजी है। सुबह के भोजन मे साबूत चीजों का सेवन ज्यादा करे। भोजन मे सलाद का सेवन अधिक करे। और रोज योगाभ्याश करे। प्रत्येक सी एच ओ केंद्र मे स्क्रीनिंग के दौरान- सी एच ओ, आशा, आगंवादी, व संस्था के सूपर्वाइज़र की देखरेख मे ये स्क्रीनिंग कराई जा रही है। और रिपोर्ट संबन्धित सामुदायिक स्वस्थ्य केन्द्र मे भेज दी जाती है। ताकि उनका उचित ढग से इलाज़ कराया जा सके।