सोशल मीडिया पर अक्सर लोग उन्हें उनके कटे-फटे आउटफिट को लेकर जमकर ट्रोल करते है, लेकिन हाल ही में उर्फी ने कुछ ऐसा किया है, जिसे देखने के बाद अब लोग उन्हें पहली नजर में पहचान ही नहीं पा रहे है। उर्फी जावेद अक्सर ऐसे कपड़े पहनती है जिसके बारे में किसी ने पहले कभी सोचा भी नहीं होगा। कभी रस्सी, कभी कांच, कभी ब्लेड, तो कभी पत्थर उर्फी इन तमाम चीजों से बनी ड्रेस को पहन चुकी है। हाल ही में उर्फी का नाम एक बार फिर से चर्चा में बना है।
अब उर्फी का नाम आते ही लोगों को लगने लगता है कि उन्होंने दोबारा अपने कपड़ो के साथ कोई एक्सपेरिमेंट किया होगा, लेकिन इस बार अपने बोल्ड अवतार को छोड़ उर्फी पूरी तरह से भक्ति में डूबी हुई नजर आ रही है। गणेश चतुर्थी के त्यौहार को लेकर तमाम फिल्मी सितारों के साथ अब लगता है उर्फी जावेद पर भी गणपति बप्पा का रंग चढ़ने लगा है। हाल ही में उर्फी का एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में अपने बोल्ड ड्रेस को छोड़कर उर्फी लाल कलर का एक बेहद खूबसूरत सूट पहने नजर आ रही है। इसके साथ उर्फी गणपति बप्पा का भजन श्श्री गणेशाय धीमहिश् गाती नजर दिख रही है।
इस वीडियो पर कमेंट कर लोग अब उनकी जमकर तारीफ कर रहे है। हमेशा बोल्ड और हॉट अवतार में नजर आने वाली उर्फी आज ट्रेडिशनल कपड़ो में नजर आई तो, फैंस ने भी खुले दिल से उनकी तारीफ कर दी। एक यूजर ने लिखा,’ इस ड्रेस में आप बहुत प्यारी लग रही है’, तो वहीं किसी ने लिखा,’ आप प्लीज हमेशा ऐसे ही कपड़े पहना करो’, तो वहीं कुछ लोगों ने तो ये तक कमेंट कर लिखा कि उर्फी को ट्रेडिशनल कपड़ो में देखकर वो पहली नजर में पहचान में ही नहीं आ रही है।
उर्फी को बिग बॉस ओटीटी के पहले सीजन में देखा जा चुका है। शो में तो उर्फी ज्यादा कुछ कमाल नहीं कर पाई, लेकिन शो के बाहर आते ही उर्फी ने जमकर लाइमलाइट बटोरी। उर्फी के फैशन की अक्सर चर्चा होती है और कई बार इस वजह से उर्फी को ट्रोल भी होना पड़ता है। हालांकि उर्फी ने इन बातों को कभी अपने दिल पर नहीं लिया और लगातार ऐसे अटपटे आउटफिट के साथ लोगों के बाच आती रही। हाल ही में सामने आया उर्फी का ये बदला हुआ ट्रेडिशनल अंदाज लोगों को काफी पसंद आ रहा है।