UPSSSC Exam Answer Key: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने वन रक्षक एवं वन्य जीव रक्षक (सामान्य चयन) प्रतियोगिता परीक्षा 2019 की आंसर-की जारी कर दी है। परीक्षार्थी upsssc.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन नंबर व रोल नंबर की मदद से आंसर-की डाउनलोड कर सकते हैं। यूपीएसएसएससी की यह परीक्षा 21 अगस्त 2022 को सुबह 10 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक आयोजित की गई थी।
परीक्षा का आयोजन 27 जिलों - आगरा, अलीगढ़, अयोध्या, आजमगढ़, बांदा, बरेली, बस्ती, बिजनौर, बुलंदशहर, देवरिया, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, गोंडा, गोरखपुर, जौनपुर, झांसी, कानपुर नगर, लखीमपुर, मथुरा, मेरठ, मिर्जापुर, मुरादाबाद, रायबरेली, सहारनपुर, सीतापुर, सुल्तानपुर एवं वाराणसी में किया गया था। अगर किसी परीक्षार्थी को किसी भी प्रश्न के उत्तर पर आपत्ति है तो वह 30 अगस्त तक ऑनलाइन मोड से दर्ज करवा सकता है। आपत्ति ऑनलाइन दर्ज करवानी होगी। डाक से कोई आपत्ति स्वीकार नहीं की जाएगी।