राजस्थान लोकसेवा आयोग ने 25 से 30 अगस्त के मध्य अजमेर जिला मुख्यालय पर होने वाली विभन्नि परीक्षाओं के प्रवेश पत्र आयोग की वेबसाइट अपलोड कर दिए हैं। अजमेर मुख्यालय पर आयोग सचिव हरजीराम अटल ने बताया कि सहायक आचार्य (चिकत्सिा शक्षिा विभाग) संवीक्षा परीक्षा 2021 तथा कृषि अनुसंधान अधिकारी एवं सहायक कृषि अनुसंधान अधिकारी (कृषि विभाग) संवीक्षा परीक्षा 2022 के प्रवेश पत्र अपलोड किए गए हैं।
इसमें सहायक आचार्य के 14 विषयों की परीक्षा का आयोजन 25 एवं 26 अगस्त को दो पारियों में तथा कृषि अनुसंधान अधिकारी एवं सहायक कृषि अनुसंधान अधिकारी परीक्षा 27 से 30 अगस्त के मध्य दो पारियों में आयोजित की जाएगी। अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर एक घंटा पहले पहुंचना होगा।