जून तिमाही के दौरान बढ़ा Paytm का घाटा

नई दिल्ली: डिजिटल वित्तीय सेवा फर्म वन97 कम्युनिकेशंस को एक बार फिर घाटा हुआ है। 30 जून को समाप्त तिमाही के दौरान कंसोलिडेटेड लॉस बढ़कर 644.4 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी को एक साल पहले समान अवधि में 380.2 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। बता दें कि वन97 कम्युनिकेशंस पेटीएम ब्रांड के तहत काम करती है।

पेटीएम ने कहा कि उसका योगदान लाभ जून 2022 की तिमाही में तीन गुना बढ़कर 726 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले इसी अवधि में 245 करोड़ रुपये था। कंपनी ने बताया कि उसकी परिचालन आय जून 2022 तिमाही में 89 प्रतिशत बढ़कर 1,680 करोड़ रुपये हो गई।

लोन देने के मामले में कंपनी ने कहा कि जून तिमाही के दौरान 492 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। कंपनी ने कुल 85 लाख लोन वितरण किए हैं। तिमाही के दौरान वितरित किए गए लोन का मूल्य सालाना आधार पर 779 प्रतिशत बढ़कर 5,554 करोड़ रुपये हो गया।वहीं, पेटीएम पोस्टपेड लोन के वितरण में सालाना आधार पर 486 प्रतिशत की वृद्धि हुई। एक साल पहले लोन 447 करोड़ रुपये बांटे गए थे, जो अब 656 प्रतिशत बढ़कर 3,383 करोड़ रुपये हो गया है।

शेयर का भाव: सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को पेटीएम का शेयर भाव 3.20% लुढ़क कर 783.65 रुपये पर बंद हुआ। मार्केट कैप की बात करें तो 50,847 करोड़ रुपये है।