Indian Navy Agniveer bharti 2022: एमआर अग्निवीरों की भर्ती के लिए आवेदन का आखिरी दिन आज

Navy Agniveer Recruitment 2022: अग्निपथ स्कीम के तहत इंडियन नेवी में एमआर अग्निवीरों की भर्ती के लिए आज आवेदन का आखिरी दिन है। अब आनेदन की आखिरी तिथि बढ़ने की संभावना नहीं है। इस भर्ती के लिए आवेदन 15 जुलाई से शुरू हुए थे। भर्ती के लिए पहले आवेदन की तारीख 30 जुलाई थी, बाद में इसे 1 अगस्त तक बढ़ाया गया था। नेवी एमआर के 200 पदों के लिए अविवाहित पुरुष व महिला उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं।  

इच्छुक उम्मीदवार joinindiannavy.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। अग्निवीर एमआर की खास बात यह है कि 10वीं पास उम्मीदवार भी इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं। भर्ती के लिए लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसमें जो क्वालीफाई करेंगे उनके लिए पीएसटी और पीईटी होगा। इनमें पास उम्मीदवारों का फाइनल रिजल्ट जारी किया जाएगा। 

इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की उम्र साढ़े 17 साल से 23 वर्ष होनी चाहिए। अगर जन्मतिथि का देखा जाए तो अभ्यर्थी का जन्म 1 दिसंबर 1999 से 31 मई 2005 के बीच हुआ हो। इसके बाद न हुआ हो।

पीएसटी और पीईटी:

पुरुषों को 6.30 मिनट में 1.6 किमी की दौड़ लगानी होगी। 20 उट्ठक बैठक, 12 पुशअप मारने होंगे। 

महिलाओं को 8 मिनट में 1.6 किमी की दौड़ लगानी होगी। 15 उट्ठक बैठक और 10 बेंट नी सिट अप्स करने होंगे।