IND vs PAK मैच में कोहली के विकेट गंवाने पर भड़के गौतम गंभीर

एशिया कप में टीम इंडिया ने भले ही पांच विकेट से जीत दर्ज की हो, लेकिन 148 रनों का टारगेट भी एक समय काफी मुश्किल नजर आने लगा था, जब कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली ने एक के बाद एक अपना विकेट पाकिस्तान को गिफ्ट कर दिया। टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर इस विकेट से काफी नाराज नजर आए, उन्होंने इसके लिए विराट की जमकर क्लास भी लगाई। गंभीर ने कहा कि विराट को उस समय ऐसे शॉट की बिल्कुल जरूरत नहीं थी।

गंभीर ने स्टार स्पोर्ट्स पर चर्चा के दौरान कहा, 'वह खुद से बहुत निराश होंगे क्योंकि रोहित शर्मा का विकेट बस गिरा ही था और अगर इसके बाद आप ऐसे शॉट खेलते हैं तो... यह अच्छा हुआ कि किसी युवा खिलाड़ी ने ऐसा शॉट नहीं खेला। अगर किसी युवा क्रिकेटर ने ऐसा शॉट खेला होता तो इसकी बहुत आलोचना हो रही होती।'

उन्होंने आगे कहा, 'जितने रन पर इंटरनेशनल क्रिकेट में बना चुके हैं, मुझे पूरा भरोसा है कि जब भी वह यह शॉट देखेंगे तो उन्हें यही लगेगा कि ऐसे शॉट की जरूरत नहीं थी। आपने 34 गेंद पर 35 रन बनाए थे, आपका कप्तान बस आउट ही हुआ था, अगर आपने अपनी पारी को बिल्ड कर लिया होता तो चीजें आपके लिए आसान हो सकती थीं।'