FCI Category 3 Recruitment 2022: जल्द जारी होगा होने वाली भर्ती का नोटिफिकेशन

FCI Category 3 Recruitment 2022: फूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (FCI) जल्द ही अपनी वेबसाइट पर कैटेगरी 3 पदों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी करने जा रहा है। असिस्टेंट ग्रेड 3 (AG-III), जूनियर इंजीनियर (JE), टाइपिस्ट, असिस्टेंट ग्रेड 2 (AG-II) और स्टेनोग्राफर ग्रेड 2 (स्टेनो ग्रेड II) के पद के लिए रिक्तियां भरी जाएंगी। बताया जा रहा है इस कैटेगरी 3 भर्ती के लिए सितंबर 2022 में नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। आइए जानते हैं भर्ती से जुड़ी जानकारी।

उत्तर क्षेत्र, पूर्वी क्षेत्र, पश्चिम क्षेत्र, दक्षिण क्षेत्र और उत्तर पूर्व क्षेत्र के लिए कैटेगरी 3 के तहत लगभग 2521 रिक्तियां भरे जाने की उम्मीद है। उम्मीदवारों को दी गई समय सीमा के भीतर एफसीआई भर्ती के लिए आवेदन करना होगा। आवेदन एफसीआई की आधिकारिक वेबसाइट यानी recruitmentfci.in पर आमंत्रित किए जाएंगे।

शैक्षणिक योग्यता

विभिन्न पदों पर अलग- अलग शैक्षणिक योग्यता तय की गई है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है, नोटिफिकेशन जारी होने के बाद उम्मीदवार देख सकते हैं।

ऐसे होगा चयन

- लिखित परीक्षा (प्रारंभिक और/या मुख्य)

- स्किल टेस्ट / टाइप टेस्ट (यदि पद के लिए आवश्यक हो)

- डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन

- मेडिकल एग्जामिनेशन

जानें- कैसे करना है आवेदन

उम्मीदवारों को recruitmentfci.in पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। FCI के पास पहले से ही अपनी वेबसाइट पर कैटेगरी 2 का नोटिफिकेशन है। ऑनलाइन पंजीकरण 27 अगस्त 2022 से शुरू हो चुका है।