DSSSB पटवारी भर्ती परीक्षा का प्रवेश पत्र जारी, ऐसे डाउनलोड करें

DSSSB Patwari Admit Card: दिल्ली अधीनस्थ सेवा एवं चयन बोर्ड/DSSSB ने पटवारी भर्ती परीक्षा के प्रवेश पत्र को जारी कर दिया है। प्रवेश पत्र को बोर्ड ने मंगलवार 17 अगस्त, 2022 को जारी किया है। जो भी उम्मीदवार पटवारी भर्ती परीक्षा के लिए सफलतापूर्वक आवेदन कर चुके हैं और परीक्षा में शामिल होने वाले हैं वे अपने प्रवेश पत्र को दिल्ली अधीनस्थ सेवा एवं चयन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर जाकर चेक और डाउनलोड कर सकते हैं। आइए इस खबर में हम आपको बताते हैं इसकी पूरी प्रक्रिया...

DSSSB Patwari Admit Card: कब होगी परीक्षा?

दिल्ली अधीनस्थ सेवा एवं चयन बोर्ड द्वारा पटवारी के पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन 20 और 21 अगस्त, 2022 को और 17 और 18 सितंबर, 2022 को किया जाएगा। परीक्षा विभिन्न स्थानों पर निर्धारित केंद्रों पर होगी। उम्मीदवार परीक्षा में सभी तरह की कोरोना गाइडलाइन का पालन करें। मास्क लगाकर रखें और सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखें। 

DSSSB Patwari Admit Card: कैसे डाउनलोड कर सकते हैं प्रवेश पत्र?

उम्मीदवार सबसे पहले डीएसएसएसबी की आधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर जाएं।

होम पेज पर, एडमिट कार्ड टैब पर जाएं।

इसके बाद एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें।

अब आप एक नए पेज पर आ जाएंगे।

अपने लॉगिन विवरण की कुंजी और सबमिट करें।

आपका प्रवेश पत्र आपके सामने की स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा।

अब अपना प्रवेश- पत्र डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए इसके एक-दो प्रिंट आउट ले लें।

DSSSB Patwari Admit Card: इन बातों का रखें ख्याल

परीक्षा में शामिल होने जा रहे उम्मीदवार इस बात का विशेष ध्यान रखें कि प्रवेश पत्र लेकर ही परीक्षा केंद्र पर पहुंचे। बिना इसके उम्मीदवारो को केंद्र पर प्रवेश नहीं मिलेगा। प्रवेश पत्र पर उम्मीदवारों को नाम, रोल नंबर, जन्मतिथि, परीक्षा केंद्र, परीक्षा का समय और परीक्षा से जुड़े जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए हैं। उम्मीदवार परीक्षा के समय इनका पालन करना बिल्कुल न भूलें।