Delhi Constable Recruitment 2022: आवेदन प्रक्रिया समाप्त, देखे कब होगी परीक्षा

दिल्ली पुलिस में कॉन्स्टेबल तथा हेड कॉन्स्टेबल के हजारों पदों पर निकली भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया समाप्त हो गई है। कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने दिल्ली पुलिस में हेड कॉन्स्टेबल असिस्टेंट वायरलेसऑपरेटर (AWO)/टेली प्रिंटर ऑपरेटर (TPO) के 857 तथा कॉन्स्टेबल (ड्राइवर) के 1,411 पदों पर भर्ती निकाली थी। आयोग ने इन भर्तियों के लिए अभ्यर्थियों से आठ जुलाई 2022 से 29 जुलाई के बीच आवेदन मांगे थे। इन दोनों पदों पर होने वाली भर्ती में चयनित होने के लिए अभ्यर्थियों को चार चरण के टेस्ट्स में हिस्सा लेना होगा। साथ ही अभ्यर्थियों को फिजिकल टेस्ट में भी हिस्सा लेना होगा। अभ्यर्थी चयन प्रक्रिया सेसंबंधित पूरी जानकारी ऑफिशियल नोटिफिकेशन में देख सकते हैं। वहीं अगर आप भी SSC की किसी भर्ती में हिस्सा लेने जा रहे हैं तो इनकी बेहतर एवं पक्की तैयारी के लिए आप सफलता के SSC Sarvottam Batch - Join Now की सहायता ले सकते हैं और इनकी कम्पलीट तैयारी कर सकते हैं।

कब तक हो सकती है परीक्षा :

दिल्ली पुलिस में हेड कॉन्स्टेबल (AWO/TPO) और कॉन्स्टेबल (ड्राइवर), इन दोनों पदों पर अभ्यर्थियों का चयन चार चरण के टेस्ट्स के बाद किया जाना है। हेड कॉन्स्टेबल (AWO/TPO) के 857 पदों पर होनेवाली भर्ती के लिए आयोग द्वारा जारी किए गए ऑफिशियल नोटिफिकेशन के मुताबिक इसके पहले चरण की परीक्षा अक्टूबर में आयोजित की जा सकती है। जबकि कॉन्स्टेबल (ड्राइवर) के पदों के लिए जारी किएगए ऑफिशियल नोटिफिकेशन के मुताबिक इसके लिए भी कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट का आयोजन अक्टूबर के महीने में किया जा सकता है। अभ्यर्थियों को इन भर्तियों से जुड़े अपडेट्स के लिए SSC की आधिकारिकवेबसाइट पर नजर बनाए रखनी चाहिए।

कितने अभ्यर्थी होंगे CBT में पास :

हेड कॉन्स्टेबल (AWO/TPO) के 857 पदों पर होने वाली भर्ती के लिए जारी किए गए ऑफिशियल नोटिफिकेशन के मुताबिक इस परीक्षा में कुल रिक्तियों की संख्या के 20 गुना अभ्यर्थियों यानी तकरीबन 17 हजार अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया जा सकता है। वहीं कॉन्स्टेबल (ड्राइवर) के 1411 पदों पर होने वाली भर्ती के लिए आयोजित होने वाली CBT में भी कुल रिक्तियों की संख्या के 20 गुना अभ्यर्थियों कोसफल घोषित किया जाना है। यानी इस परीक्षा में तकरीबन 28 हजार अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया जा सकता है।

सफलता के साथ करें प्रतियोगी परीक्षाओं की पक्की तैयारी :

अगर आप भी सरकारी नौकरी करने का सपना देख रहे हैं और सालों से इसके लिए तैयारी कर रहे हैं लेकिन कई कोशिशों के बाद अब तक सफल नहीं हो सकते हैं तो आप एक बार सफलता डॉट कॉम के कोर्सेस काहिस्सा जरूर बनें। सफलता इस वक्त UP Lehkpal, PET, IBPS, CUET, NDA, SSC और रेलवे समेत विभिन्न भर्तियों के लिए बैच और फ्री कोर्सेस चला रहा है। इन कोर्सस में दिल्ली की एक्सपर्ट फैकल्टीछात्रों को उनकी परीक्षा के लिए तैयार करती है। इन कोर्सेस से जुड़कर आप किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की घर बैठकर कम्पलीट तैयारी कर सकते हैं और सरकारी नौकरी करने के अपने सपने को साकार कर सकते हैं।आप सफलता डॉट कॉम की वेबसाइट पर विजिट या अपने फोन में safalta app डाउनलोड कर इन कोर्सेस से जुड़ सकते हैं।