CUET PG परीक्षाओं की तारीख घोषित, देखें पूरा शेड्यूल

CUET PG 2022: कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट, पीजी/CUET PG 2022 की तारीखों का एलान कर दिया गया है। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग, यूजीसी के अध्यक्ष, एम जगदीश कुमार ने आज मंगलवार, 02 अगस्त, 2022 को अपने ट्विटर हैंडल से परीक्षा के तारीखों की घोषणा की। उन्होंने बताया कि सीयूईटी पीजी छात्रों को स्नातकोत्तर के पाठ्यक्रमों में प्रवेश दिलाने के लिए एक सिंगल विंडो का काम करेगी। जिन उम्मीदवारों ने इस बार CUET PG 2022 के लिए आवेदन किया था, उन्हें परीक्षा का पूरा शेड्यूल जल्द ही एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर प्राप्त होगा। 

कब होगी परीक्षा? 

यूजीसी के अध्यक्ष ने बताया कि कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट पीजी का आयोजन 01, 02,03,04,05, 06,07,09,10 और 11 सितंबर, 2022 को किया जाएगा। परीक्षा देशभर में निर्धारित विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि परीक्षा के प्रवेश पत्र और परीक्षा केंद्र के शहरों की सूची को आगे जारी किया जाएगा। वहीं, एनटीए की ओर से परीक्षा का विस्तृत शेड्यूल, पेपर कोड और शिफ्ट/टाईमिंग आदि जल्द ही जारी किया जाएगा। 

इतने छात्र होंगे शामिल

कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट, पीजी की परीक्षा का आयोजन सीबीटी मोड में किया जाएगा। करीब 3.57 लाख उम्मीदवार इस परीक्षा में भाग लेने वाले हैं। छात्रों की सुविधा के लिए देश में 500 और विदेशों में 13 शहरों में परीक्षा केंद्रों की व्यवस्था की गई है। छात्र किसी भी समस्या के निवारण के लिए cuet-pg@nta.ac.in पर संपर्क कर सकते हैं। वहीं, किसी भी नई जानकारी या अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बना कर रखें। 

इतने विश्वविद्यालय हो रहे शामिल

सीयूईटी पीजी परीक्षा में 66 केंद्रीय और अन्य विश्वविद्यालय हिस्सा ले रहे हैं। परीक्षा के माध्यम से छात्रों को इन विश्वविद्यालयों में स्नातकोत्तर के विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश दिया जाएगा। बता दें कि परीक्षा में शामिल हो रहे उम्मीदवार किसी भी अपडेटे के लिए सीयूईटी पीजी की आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in को विजिट करते रहें।