‘स्वास्तिक’ पर वृत्तचित्र जारी किया गया

वाशिंगटन : अमेरिका के एक हिंदू संगठन ने शुक्रवार को ‘स्वास्तिक’ पर प्रकाश डालते हुए एक वृत्तचित्र जारी किया। स्वास्तिक के चिन्ह को दुनियाभर में 200 करोड़ से अधिक बौद्ध, हिंदू और जैनियों द्वारा शांति और कल्याण का पवित्र प्रतीक माना जाता है। एकेटीके मीडिया के साथ साझेदारी में ‘कोएलिशन ऑफ हिंदू ऑफ नार्थ अमेरिका’ (सीओएचएनए) द्वारा जारी वृत्तचित्र का शीर्षक ‘‘द साइलेंस ऑफ स्वास्तिक’’ है। 

सीओएचएनए के अध्यक्ष निकुंज त्रिवेदी ने कहा ने कि स्वास्तिक पर प्रकाश डालने के लिए नए वृत्तचित्र को तैयार करने और जारी करने के लिए एकेटीके के साथ भागीदारी की गई। उन्होंने कहा, ‘‘हमें उम्मीद है कि वृत्तचित्र इस महत्वपूर्ण विषय पर चर्चा को आगे बढ़ाने में मददगार साबित हो सकता है।’’ एक मीडिया विज्ञप्ति के अनुसार, ‘‘द साइलेंस ऑफ स्वास्तिक’’ को पहली बार दिसंबर 2021 में एकेटीके मीडिया द्वारा हिंदी में जारी किया गया था क्योंकि इसमें कुछ कठिन लेकिन गूढ़ प्रश्न पूछे गए थे।