रणबीर कपूर संग बेबीमून पर निकली आलिया भट्ट, कपल के बीच दूरी देख फैंस ने उठाए ये सवाल

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर  इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ब्रह्मास्त्र के साथ साथ जल्द ही पेरेंटस बनने की खबर के कारण भी लाइमलाइट में बने हुए है। अपनी प्रेंगनेंसी की अनाउंसमेंट के बाद से आलिया भट्ट को समय समय पर स्पॉट किया जाता रहा है। आलिया भट्ट के चेहरे पर प्रेंगनेंसी ग्लो अब साफ नजर आने लगा है। हाल ही में आलिया भट्घ्ट और रणबीर कपूर को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया।

 आलिया भट्ट और रणबीर कपूर बी टाउन के पावर कपल में से एक है। हाल ही में आलिया भट्ट और रणबीर कपूर अपनी अपकमिंग फिल्म ब्रह्मास्त्र के एक इंवेट में साथ में स्पॉट किए गए। आलिया ने जहां ब्राउन कलर की शॉर्ट ड्रेस कैरी की हुई थी, तो वहीं रणबीर कपूर ब्लैक टीशर्ट में काफी स्मार्ट लग रहे थे। इस दौरान आलिया जमकर कैमरे के सामने अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आई।  

हाल ही में रणबीर और आलिया को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। दोनों का मुंबई एयरपोर्ट से यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। प्रेंगनेसी की वजह से आलिया की चाल थोड़ी बदली हुई नजर आ रही है, लेकिन आलिया यहां भी कैमरे के सामने जमकर अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट कर रही है। आलिया ने जहां व्हाइट स्वेटशर्ट और ब्लैक कैपरी पहनी है तो वहीं, रणबीर गहरे नीले ट्रैक सूट पहने नजर आ रहे है। 

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर जमकर फिल्म ब्रह्मास्त्र की प्रमोशन कर रहे थे, लेकिन अब लगता है यह कपल अपने काम से थोड़ा सा ब्रेक लेकर बाहर छुट्टियां मनाने जा रहा है। मुंबई एयरपोर्ट पर आलिया और रणबीर को देखकर कुछ लोगों का मानना है कि यह दोनों अपना बेबीमून मनाने बाहर जा रहे है। साथ ही दोनों के बीच दूरी देखकर कुछ लोगों ने कई तरह के सवाल भी खड़े कर दिए। 

मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के बीच दूरियों को देखकर एक यूजर ने लिखा,’ ये लोग इतना अलग अलग क्यों चलते है’, तो वहीं किसी ने लिखा, ‘यह दोनों इतना अलग चलते है कि कभी कभी शादीशुदा कपल ही नहीं लगते है’। इस वीडियो पर कई लोगों के कमेंट सामने आ रहे है। जहां कुछ लोग कई तरह के सवाल खड़े कर रहे है, तो वहीं कुछ लोग इन्हें बेबीमून पर जाने के लिए बधाई दे रहे है और दोनों के लिए दुआ मांग रहे है। आलिया और रणबीर अपने आने वाले बच्चे को लेकर काफी एक्साइटेड हैं।

 आलिया जमकर अपने प्रेगनेंसी टाइम को एंजॉय कर रही हैं,लेकिन साथ ही अपने काम को भी बहुत ही सीरीयस होकर कर रही है। फिल्म डार्लिंग्स के प्रमोशन के बाद आलिया अपने पति संग फिल्म ब्रह्मास्त्र के प्रमोशन में जुट गई। हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट पर आलिया और रणबीर के वीडियो को देखकर लगता है कि दोनों अपने काम से थोड़ा सा समय लेकर अब एक दूसरे के साथ टाइम स्पेंड करने वाले है।