लूटा गये सामान सहित लूटेरा गिरफ्तार
सहारनपुर। थाना गंगोह पुलिस ने दो दिन पूर्व ही लूट की घटना का खुलासा करते हुए लुटेरे को सोने-चांदी के जेवरात व घटना में प्रयुक्त तमंचा व कारतूस भी बरामद किया है। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया। जानकारी के अनुसार थाना गंगोह प्रभारी जसवीर सिंह अपनी पुलिस टीम उप-निरीक्षक नरेन्द्र कुमार,प्रवेज कुमार, कांस्टेबल मोहित राठी एवम लवलेश राठी के साथ लखनौती रोड पर चौकिंग पर थे, कि अचानक पुलिस टीम को सूचना मिली,कि लखनौती रोड पर लूट की घटना को अंजाम देने वाला लूटेरा फिर किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में एक खाली पड़ी दुकान में खड़ा है,पुलिस टीम ने तत्काल मोके पर पहुंच कर जैसे ही इस बदमाश के पास में देशी तमंचा देखा एवम इसे ललकारा,तो बदमाश पुलिस टीम को देखते ही डबकौल रोड,ग्राम लखनौती के जंगलों की और दौड़ पड़ा,जिसे पुलिस टीम ने घेरकर धर दबोचा।
पकड़े गए बदमाश गौरव पुत्र जीतन उर्फ सूरत सिंह निवासी मौहल्ला पीरपुरा लखनौती के कब्जे से एक देशी तमंचा,कारतूस, लूटे गये जेवर भी बरामद कर लिए। थाना प्रभारी जसवीर सिंह ने बताया,कि अभी हाल ही में इसी बदमाश ने एक लूट की घटना को अंजाम दिया था,जिसका एक मुकद्दमा भी आईपीसी की धारा 392 के तहत थाना गंगोह में पंजीकृत हैं,उन्होंने बताया,कि इसकी क्राईम हिस्ट्री को भी खंगाला जा रहा है।बताया जाता है,कि यदी पुलिस इस बदमाश को ना पकड़ पाती,तो यह लूटेरा फिर किसी लूट की घटना को अंजाम जरूर दें देता। इस बदमाश को जेल भेज दिया गया है।