थानाध्यक्ष कौड़िया ने पत्रकारों को तिरंगा देकर किया सम्मानित

कौड़िया बाजार (गोण्डा) । देश की स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर सरकार द्वारा अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत चलाये जा रहे घर घर तिरंगा अभियान के तहत शनिवार को कौड़िया थाने पर थानाध्यक्ष मदनलाल जी के द्वारा पत्रकारों को तिरंगा देकर सम्मानित किया गया और घर घर तिरंगा लगवाने एवं लोगों को प्रेरित करने में सहयोग प्रदान करने की भी अपील की गई। इस मौके पर पत्रकारों में श्याम फूल तिवारी, पवनदेव सिंह, वीरेंद्र प्रताप सिंह सहित कई पत्रकार एवं थाना स्टॉफ में उप निरीक्षक राम करण, हेड कांस्टेबल राज करण यादव, महिला आरक्षी नेहा गौतम तथा थानाध्यक्ष मदन लाल गौतम जी उपस्थित रहे।