घर तिरंगा अभियान के तहत ध्वजा वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ

मथुरा। 76 वें आजादी का अमृत महोत्सव एवं आगामी स्वतंत्रता दिवस के दिन संविधान सभा द्वारा तिरंगे को राष्ट्र ध्वज के रूप में अंगीकार किए जाने के उपलक्ष में दवा कंपनी फार्मासिस्थ फॉर्मूलेशन के निर्देशक डॉ0 अरविंद कुमार गुप्ता के द्वारा चलाए जा रहे हर घर तिरंगा अभियान का शुभारंभ किया गया, जिसके क्रम में मथुरा जनपद के प्रतिनिधि कपिल देव शर्मा द्वारा इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया जिसके क्रम से जिला कारागार के अधीक्षक श्री बृजेश सिंह को तिरंगा वितरण कर अभियान का शुभारंभ किया गया। कपिल देव शर्मा ने जानकारी देते बताया जनपद में समस्त तहसीलों व ग्रामीण क्षेत्र में यह अभियान चलाया जा रहा है तथा डॉक्टरों एवं विभिन्न केमिस्टओं के साथ यह कार्यक्रम किया जाएगा।