विद्यालय के वाहन चालकों एवं सहायक वाहन चालकों का वेरिफिकेशन अनिवार्य -डीएम

गोण्डा । जिलाधिकारी डॉ0 उज्ज्वल कुमार की अध्यक्षता में आज मंगलवार को जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में संपन्न हुई। बैठक में एआरटीओ बबीता वर्मा के द्वारा प्रस्तुत किये गये विभिन्न बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गई, इसके साथ ही सभी संबंधित विभाग के अधिकारियों को जिम्मेदारी देते हुए आवश्यक निर्देश दिये हैं। बैठक में जनपद के विभिन्न चौराहों, स्पाट स्थानों आदि जगहों पर सड़क सुरक्षा की व्यवस्था के संबंध में वार्ता की गई। 

वार्ता के दौरान बैठक में आये हुये विभिन्न विद्यालयों रघुकुल विद्यापीठ, रवि चिल्ड्रेन, सरस्वती शिशु मंदिर, महर्षि विद्यापीठ, यशमय आदि विद्यालयों के प्रबंधकों को आवश्यक निर्देश दिये हैं। इसके साथ ही बैठक में जिलाधिकारी ने जनपद के सभी विद्यालयों के प्रबंधकों को यह निर्देश दिए हैं कि विद्यालयों के द्वारा चलाये जा रहे वाहनों के वाहन चालक एवं सहायक वाहन चालक का वेरिफिकेशन अनिवार्य रुप से कराना सुनिश्चित करें।

 बैठक के अंत में डीएम ने वहां पर उपस्थित सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बताया है कि 13 अगस्त से 15 अगस्त तक हर घर त्रिरंगा के कार्यक्रम के अन्तर्गत सभी लोग अपने-अपने घरों में संस्थानों में कार्यालयों में त्रिरंगा को सम्मान के साथ जरूर लगायें। इस अवसर पर अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।