फिल्म इमरजेंसी से महिमा चौधरी का फर्स्ट लुक आया सामने, इस दमदार रोल में नजर आएंगी एक्ट्रेस

बॉलीवुड एक्ट्रेस महिमा चौधरी बीते कई सालों से बड़े पर्दे से दूरी बनाए हुए है। 6 साल पहले साल 2016 में महिमा बंगाली क्राइम थ्रिलर फिल्म डार्क चॉकलेट में नजर आईं थीं। इसके बाद महिमा चौधरी की कोई फिल्म रिलीज नहीं हुई। इसी बीच हाल ही में खुलासा हुआ था कि महिमा चौधरी ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं। बेहद नाजुक दौर से गुजर रही महिमा चौधरी के फैंस के लिए एक खुशखबरी है क्योंकि एक्ट्रेस लंबे वक्त बाद एक बड़ी फिल्म से फिल्मी दुनिया में वापसी करने जा रही है। 

अपनी खूबसूरती, भोलेपन और मासूमियत से लोगों के दिलों पर राज करने वाली महिमा चौधरी अपने वक्त की एक कमाल की अदाकारा रही है। लंबे वक्त से सिल्वर स्क्रीन से दूर रहने के बाद महिमा अब फिल्मों में वापसी करने जा रही हैं। 6 साल के लंबे इंतजार के बाद अब महिमा चौधरी को एक बड़ी फिल्म में देखा जाएगा, जिसमें एक्ट्रेस का पहला लुक भी अब लोगों के सामने आ गया है। महिमा चौधरी के इस लुक को देखकर फैंस उन्हें इस अंदाज में देखने का अब बेस्रबी से इंतजार कर रहे है। एक्ट्रेस कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी की चर्चा लंबे समय से हो रही है। 

इस फिल्म में कंगना रनौत पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का रोल निभाती नजर आएंगी। फिल्म में कंगना के साथ कई और सितारे भी एक से बढ़कर एक रोल निभाते नजर आने वाले है। इसी फिल्म में महिमा चौधरी भी एक दमदार किरदार निभाती नजर आएंगी। फिल्म से उनका पहला लुक लोगों के सामने आ गया है। इस फिल्म में महिमा चौधरी एक्ट्रेस पुपुल जयाकर के किरदार में नजर आने वाली हैं, जो एक भारतीय सांस्कृतिक कार्यकर्ता और लेखिका थीं। 

साथ ही वह पूर्व पीएम इंदिरा गांधी की दोस्त भी थी। फिल्म इमरजेंसी में अपनी पहली झलक को खुद महिमा चौधरी ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। जबसे महिमी चौधरी ने इंस्टाग्राम पर अपना यह लुक शेयर किया है, तबसे यह लुक काफी वायरल हो रहा है। महिमा चौधरी के इस लुक को देखकर अब कई लोग उनके इस लुक की तारीफ कर रहे है। 

फिल्म में पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी का रोल निभाने वाले श्रेयस तलपड़े ने कमेंट किया है। साथ ही कई और लोग भी कमेंट करके उनके इस लुक की जमकर तारीफ कर रहे है और महिमा चौधरी को उनकी आने वाली फिल्म इमरजेंसी के लिए बधाई दे रहे है। कई लोग महिमा की लंबे समय बाद बड़े पर्दे पर वापसी की खबर सुनकर खुशी जाहिर कर रहे है।